MP Corrupt Officer: मारपीट के प्रकरण में आरोपी मामा—भांजे को थाने से जमानत देने के एवज में मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा
सीधी/भोपाल। रिश्वत लेते हुए हवलदार ट्रैप हो गया। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की हैं। ट्रैप करने की कार्रवाई सीधी (Sidhi) जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र स्थित चौकी खड्डी में की गई। रीवा लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) ने हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तबादले के आदेश में रिलीव होने से पूर्व आखिरी डीएसपी ने संभाला मोर्चा
लोकायुक्त पुलिस (Lpkayukta Police) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्रवाई 27 दिसंबर को की गई थी। जिसके संबंध में दिवाकर प्रसाद द्विवेदी (Diwakar Prasad Diwedi) ने एसपी लोकायुक्त योगेश्वर शर्मा (SP Yogeshwar Sharma) से शिकायत की थी। आरोप सही मिलने पर ट्रैप करने की योजना बनाई गई। जिसके तहत हवलदार बृजेश तिवारी (HC Brajesh Tiwari) घर पहुंचा। उसके पास सामान्य मारपीट में हुई एफआईआर की जांच थी। जिसमें आरोपी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के बेटे और भांजे को बनाया गया था। इन दोनों की जमानत के लिए हवलदार बृजेश तिवारी 15 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जब उसने रकम ली तो उसे कार्रवाई करने पहुंचे डीएसपी प्रमेंद्र कुमार (DSP Pramendra Kumar) की टीम ने दबोच लिया। उल्लेखनीय है कि प्रमेंद्र कुमार का पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय में तबादला हुआ है। संभवत: लोकायुक्त पुलिस में उनके इस सेवाकाल की यह आखिरी ट्रैप की कार्रवाई हो। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।