Bhopal Cop News: भोपाल पुलिस के दूसरे पुलिस कमिश्नर ने संभाली बुधवार को कुर्सी, सात भाई—बहन के बीच इन कारणों से बनाई अपनी मिसाल
भोपाल। एमपी में पांच दिन पहले एक दर्जन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें इंदौर—भोपाल के पुलिस कमिश्नर को एक्सचेंज किया गया था। यह दोनों पुलिस कमिश्नर के पद प्रदेश में शुरू हुई प्रणाली के बाद मकरंद देउस्कर और हरिनारायण चारी मिश्र ने संभाला था। यह व्यवस्था नवंबर, 2021 से शुरू हुई थी। लगभग सौलह महीनों में दोनों जिलों में बदलाव किया गया। इसकी वजह मकरंद देउस्कर थे, क्योंकि वे भोपाल (Bhopal Cop News) जिले के हैं। एमपी में इसी साल चुनाव होना है। इस कारण देउस्कर को चुनाव आयोग हटा देता। इस फेरबदल के बाद बुधवार को हरिनारायण चारी मिश्र ने अपनी कुर्सी संभाल ली है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिलों के अधिकारियों से औपचारिक चर्चा भी की।
माता—पिता शिक्षक फिर चार बहने भी एजुकेशन सेक्टर में
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।