Bhopal News: प्रताड़ित महिला ने पुलिस से मांगी मदद, परिवार नहीं माना तो दर्ज हुआ प्रकरण
भोपाल। दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की मांग को लेकर नव विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी परिवार को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, जब वह नहीं माना तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
खजूरी सड़क थाना (Khajuri sadak) पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 23 साल है। उसका ससुराल खजूरी सड़क इलाके में हैं। उसकी शादी 25 नवंबर, 2022 को हुई थी। मामले की जांच एसआई करण सिंह (SI Karan Singh) कर रहे हैं। पीड़िता का मायका सीहोर जिले में हैं। पति मजदूरी करता है। पीड़िता को पति के अलावा ससुर, जेठ, सास और ननद प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 66/24 धारा 498—ए/323/506/34/3/4 (प्रताड़ना, मारपीट, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा 16 मार्च रात लगभग साढ़े नौ बजे दर्ज किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।