Bhopal Crime: बहू की कमाई पर बेटा करे राज, सास देती थी यातना

Share

पति ने पीटा तो गिरकर जख्मी हुई पत्नी, प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

Bhopal Crime
आरोपी आसिफ

भोपाल। बहू की कमाई पर बेटा राज करे। ऐसा उसकी मां चाहती थी। इसके लिए सास उसको प्रताड़ित (Bhopal Crime) करती थी। यह आरोप लगाकर बहू ने थाने में मामला (Bhopal Hindi News) दर्ज कराया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी सास, पति और एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ मुकदजा (Crime Against Woman) दर्ज कर लिया हैै।

शाहजहानाबाद पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया शिकायत करने वाली 22 वर्षीय महिला है। युवती ने बताया कि वह परिजनों के साथ मजदूर कॉलोनी में रहती है। उसकी शादी अफसर कॉलोनी में आसिफ के साथ हुई थी। शादी 2019 मेें सम्मेलन के जरिए से हुई थी। आसिफ कारपेंटर का काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। इस कारण आसिफ की मदद के लिए घर से साड़ियों का काम करना शुरू कर दिया था। दो पैसे घर में आते देख सास के तेवर बहू के खिलाफ में बदलने लगे। वह बहू पर और ज्यादा काम करने का दवाब बनाने लगी थी। बहू ने इस बात से भी इंकार नहीं किया। लेकिन, काम की वजह से बहू का घर से निकलना बंद हो गया। सास बहू को घर के किराए से लेकर बाकी खर्च उठाने के लिए मजबूर करने लगी। ससूराल वालों ने दो महीने तक घर का किराया नहीं दिया था। मकान मालिक रोज घर के बाहर आकर खड़ा होता था। मकान मालिक ने घर खाली करने का बोल दिया था।
जिसके बाद सास रशीदा और आसिफ उस पर दवाब बनाने लगे थे। वही आसिफ के काम से आने के बाद सास उसे बहू के खिलाफ भड़काने लगी थी। आसिफ आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा था। लेकिन वह चुपचाप सब कुछ सहती रही। यहां तक कि उसने दो महीनों का घर का किराया दिया। घटना वाले दिन भी बहू को किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए जाना था। उसने आसिफ से वहां जाने से इनकार कर दिया। इसी विवाद में आसिफ ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बहू ने उसकी मां को फोन पर उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी थी। मां के आते ही आसिफ और उसकी सास ने उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया था। जिसका विरोध किया तो सास ने उसे धक्का दे दिया था। उसके गिरने के कारण सिर पर गहरी चोट आई है। वहीं नाक से भी खून आना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद मां ने उसकी बेटी को घटना स्थल से ले जाकर थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पति आसिफ, सास रशीदा और बुआ सास फेमिदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रैफिक पुलिस को आईना दिखाती यह सड़क दुर्घटना

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!