Bhopal News: खुश होकर महिला ने ‘न्यौछावर’ में दिया चेक

Share

Bhopal News: चैक को फ्रेम कराकर रखेगी पुलिस, डीसीपी ने मैदानी अमले को दिया तीन हजार रुपए का इनाम

Bhopal News
कृपा बाई टिटोरे भोपाल जोन—1 डीसीपी साई कृष्ण थोटा को चैक सौंपते हुए। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी चित्र।

भोपाल। पुलिस की कार्रवाई से खुश होकर एक महिला ने 600 रुपए का न्यौछावर दिया। ऐसा करने से पहले महिला ने बकायदा डीसीपी साई कृष्ण थोटा से अनुमति मांगी थी। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोलार थाना क्षेत्र का है। डीसीपी ने उपहार में मिले चैक को फ्रेम कराकर सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है। वहीं पीड़ित महिला की कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को तीन हजार रुपए का इनाम दिया है।

इसलिए हुई गरीब महिला खुश

कोलार थाना क्षेत्र स्थित बांसखेड़ी निवासी 42 वर्षीय कृपा बाई टिटोरे (Kripa Bai Titore) ने झुग्गी खरीदी थी। यह झुग्गी उसने कैलाश से ली थी। लेकिन, 20 दिसंबर को कैलाश के परिवार ने कब्जा देने की बजाय पीड़ित महिला और उसकी बेटी से अभद्रता की थी। यह मामला थाने पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने दो दिनों के भीतर उसको कब्जा दिला दिया। इस बात से खुश होकर कृपाबाई टिटोरे ने पुलिस को 600 रुपए देने का निर्णय लिया। जब डीसीपी साई कृष्ण थोटा (DCP Sai Krishna Thota) को यह पता चला तो उन्होंने महिला को मायूस नहीं किया। उनसे चेक लेकर फ्रेम कराने का फैसला किया। इसके अलावा जांच में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को तीन हजार रुपए का पुरस्कार दिया। उक्त जानकारी भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फोन पर दिया तीन बार तलाक 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!