Bhopal News: दामाद को फोन लगाकर दी घटना की जानकारी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
भोपाल। नवयुवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी मां ने सबसे पहले उसको फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के पीछे अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का दावा है कि वह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु बढ़ाएगी।
आधी रात को अचानक मां की खुल गई थी नींद
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार घटना की सूचना उसे 23 अप्रैल की सुबह लगभग छह बजे मिली थी। यह जानकारी थाने में रामकृष्ण मीना (Ram Krishna Meena) ने दी थी। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 15/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई रामकुमार उइके (ASI Ramkumar Uikey) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक अर्जुन जाटव (Arjun Jatav) पिता मुंशीलाल जाटव उम्र 18 साल है। वह यहां कल्याण नगर(Kalyan Nagar) इलाके में मां के साथ रहता था। पिता मुंशीलाल जाटव (Munshilal Jatav) मंडीदीप में नौकरी करते हैं। परिवार बेहद गरीब है और टीन शेड बनाकर रहता है। अर्जुन जाटव की मां मां 22—23 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 3 बजे अचानक उठी थी। उसने बेटे को फांसी पर लटके हुए देखा। इसके बाद दामाद राम कृष्ण मीना को फोन लगाया। वह अग्रवाल धर्मशाला (Agrawal Dharamshala) छोला रोड में रहता है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। यदि ऐसा प्रतीत होता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे मनोचिकित्सक निशुल्क परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।