Bhopal Suicide News: युवती का शव फंदे पर लटका मिला

Share

Bhopal Suicide News: मौत की वजह पर सस्पेंस बरकरार, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal Suicide News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Suicide News) के गांधी नगर इलाके में युवती ने आत्महत्या कर ली है। वह भक्ति में ज्यादा लीन रहती थी। घटना वाले दिन उसने आंटी से बातचीत की थी। तब उसने कहा था कि मुझे पूजा करनी है उसका उपवास है। काम से लौटी मां ने उसका शव फंदे पर लटका हुआ देखा। आत्महत्या की वजहों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

10वीं तक पढ़ी थी

गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूजा बाई पिता मुरलीधर उम्र 22 साल ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया पूजा बाई (Puja Bai) ग्वाल बाबा बस्ती की रहने वाली थी। वह कक्षा 10वीं तक पढ़ी है। उसके पिता टेलर का काम करते हैं। मां आंगनबाड़ी में नौकरी करती है। दोनों भाई होटल पर काम करते हैं। जांच अधिकारी एसआई गणेश राव (SI Ganesh Rao) ने बताया पूजा ज्यादा भक्ति भाव में लीन रहती थी। घटना वाले दिन उसने सोमवार का उपवास रखा था। सुबह दस बजे परिजन अपने—अपने काम पर चले गए थे।

यह भी पढ़ें: अगर सीएम सही है तो अस्पतालों में अच्छा सलूक होना चाहिए, डॉक्टर तो सच बोलने पर पुलिस बुला लेते हैं

पड़ोसियो से खुलवाया दरवाजा

जांच अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे तक पड़ोसन उसके घर में बैठी थी। अचानक पूजा बोली आंटी आप घर जाओ मुझे पूजा करनी है। शाम चार बजे मां लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो पूजा साड़ी का फंदा बनाकर कमरे में लटकी थी। पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैैंं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली थी। जिसमें उसने किसी से भी बातचीत नहीं की थी यह पता चला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: दलित युवती के पति को पूर्व प्रेमी कर रहा ब्लैकमेल
Don`t copy text!