Bhopal Suicide Case: दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है दोनों मौत, कारणों का नहीं चल सका पता

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के ऐशबाग और निशातपुरा इलाके की है। ऐशबाग में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह फंदे (Bhopal Hanging Case) पर झूला था। जिसके संबंध में थाना प्रभारी अजय नायर (TI Ajay Nayar) को किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी। यह थाना प्रभारी वही हैं जिनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जनता हित में सेवा करने का संदेश देते हुए फोन पर बातचीत की थी।

ऐशबाग थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि अहाता मनकंशा के नजदीक 25 वर्षीय फैसल खान (Faisal Khan) की मौत हो गई। उसको परिजन फंदे से उतारकर ले गए थे। मामले की जांच एएसआई लाल बहादुर मिश्रा (Lal Bahadur Mishra) कर रहे हैं। जिनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल बंद आया। इसके बाद थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो वे सभी जानकारियों से अनभिज्ञ थे। उनसे पूछा गया कि फैसल (Faisal Khan Suicide Case) क्या करता था या फिर सुसाइड नोट मिला अथवा नहीं। इन सारे सवालों के जवाब पर यही कहते रहे कि वे अभी इसकी पड़ताल कर रहे हैं। यह वही थाना प्रभारी है जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले ही फोन पर कोरोना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स के उत्साह बढ़ाने के लिए बातचीत की थी। मुख्यमंत्री ने टीआई से यह भी कहा था कि वे निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा करें और लोगों को बताए कि मुख्यमंत्री ने उनसे चर्चा की थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: झांसा देकर दो लोगों के खाते से निकाले 63 हजार रुपए

इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि फैसल मूलत: दिल्ली के शाहीन बाग (Delhi Shahin Bagh) इलाके का रहने वाला है। वह भोपाल में जनवरी, 2020 में आया था। यहां भोपाल के निशातपुरा इलाके में उसका परिवार मकान बना रहा है। यह मकान की देखरेख का काम फैसल ही करता था। यहां चाची के मायके में वह रहता था। घटना रविवार दोपहर हुुई थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि इन तमाम जानकारियों के संबंध में थाना प्रभारी अजय नायर और थाना स्टाफ पुष्टि नहीं कर सका है।

उधर, निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय सौरभ चतुर्वेदी (Saurabh Chaturvedi) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि सौरभ ने जहर खाया था। लेकिन, मौके पर पुलिस को इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले। मामले की जांच कर रहे एएसआई आरएस शर्मा (ASI RS Sharma) ने बताया कि सौरभ एमपी नगर स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में नौकरी करता है। पिता संतोष रेलवे में स्टॉल लगाते हैं। सौरभ बाथरुम से निकलकर पेस्ट करने जा रहा था। तभी अचेत होकर वह गिर गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वास्तविक वजह का खुलासा हो सकेगा।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : लकवा पीड़ित मरीज ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!