Bhopal News: डिप्रेशन का चल रहा था इलाज, पोस्ट आफिस में जॉब करता हैं भाई
भोपाल। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से एक दिन पहले ही उसने पटवारी की परीक्षा के लिए आवेदन भी किया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया है।
जेके अस्पताल से मिली थी सूचना
कोलार रोड थाना पुलिस के अनुसार आत्महत्या की यह घटना 11 जनवरी की अपरान्ह साढ़े चार बजे की है। पुलिस का सूचना डॉक्टर ओमेश से मिली थी। थाने से जांच करने एसआई शैलेंन्द्र कुश्वाहा (SI Shailendra Kushwaha) गए थे। शव की पहचान अजय किरार पिता वल्लभ किरार उम्र 23 साल के रूप में हुई है। वह यहां राजहर्ष कॉलोनी में कस्टम कॉलोनी में किराए से रहता था। अजय किरार (Ajay Kirar) यहां भाई के साथ रहता था। भाई पोस्ट आफिस में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया कि अजय किरार मूलत: गुना का रहने वाला था। यहां रहकर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने डिप्रेशन में आत्महत्या करने की संभावना जताई है। हालांकि कोलार पुलिस मर्ग 03/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उसको पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। जनहित में संदेश: यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे चिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।