Bhopal News: कलह से तंग आकर फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: पत्नी के साथ होती थी अक्सर नोकझोक, फंदे से उतारकर मामा ले गया था अस्पताल, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। रोज—रोज की कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका पत्नी के साथ विवाद होता था। अभी परिजन शोकाकुल है इसलिए बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

पत्नी और बूढ़ी नानी को निकाल दिया

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 07 अक्टूबर की शाम लगभग पौने आठ बजे पुलिस को पता चला। जानकारी एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) से डॉक्टर हर्ष ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि सुनील सिरसाठ (Sunil Sirsath) फांसी के फंदे से उतारकर एक व्यक्ति को लेकर आया है। उसकी मौत हो चुकी है। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 61/24 दर्ज कर लिया है। शव की पहचान अजय दामोदर (Ajay Damodar) पिता मधुकर दामोदर उम्र 28 साल के रुप में हुई है। परिवार महाराष्ट्र (Maharashtra) से करीब चार दशक पूर्व भोपाल आ गया था। यहां पर वह बागमुगालिया बस्ती में रहता था। अजय दामोदर मजदूरी करता था। उसके साथ में बूढ़ी नानी और छोटे—छोटे दो मासूम बच्चों की जिम्मेदारी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह शाम को काम से वापस लौटा तो उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद उसने पत्नी और बूढ़ी नानी को घर से निकालकर दरवाजा बंद कर लिया। पत्नी नजदीक ही रहने वाले रिश्तेदार को लेकर आई। उसने टीन शेड हटाया और अजय दामोदर को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया। मामले की जांच एसआई सुरेश पांडे (SI Suresh Pandey) कर रहे हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी से मुकरा तो महिला पहुंची थाने 
Don`t copy text!