Nepali Community News: श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी अदिति देव ने किया ऐलान
भोपाल। नेपाली समाज (Nepali Community News) के बीच अपनी पहचान बना रहे सामाजिक संस्था हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट विस्तार देते हुए मध्यप्रदेश में भी सेवा देने की तैयारी में है। इस संबंध में शनिवार को आयोजित एक सामान्य कार्यक्रम में यह ऐलान किया गया। यह आयोजन भोपाल के गोविंदपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज की धर्मशाला में किया गया। इस दौरान एक बड़े योग शिविर आयोजन की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में भाग लेने मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार से साध्वी अदिति देव (Sadhvi Aditi Dev) आईं थीं। पतंजलि संस्था में मुख्य भूमिका निभा रही साध्वी ने सामाजिक कल्याण से संबंधित कई बिंदुओं पर अपनी राय भी व्यक्त की।
इन्हें मिली एमपी की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में शामिल होने हाम्रो स्वाभिमान (Hamro Swabhiman Trust) के मुख्य संयोजक योगगुरु डॉक्टर मोहन कार्की (Dr Mohan Karki), संगठन सचिव राहुल कुंवर, केंद्रीय सदस्य रघुनाथ पांडे भी विशेष रुप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश राणा और नेपाली व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रमुख गणेश पांडे ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री जगन्नाथ पौडेल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिवाकर अर्याल, डोलराज भंडारी समेत नेपाली समाज के कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। डॉक्टर मोहन कार्की समाज की ही मदद से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की शिक्षा का दायित्व उठा रहे हैं। इसके अलावा राहुल कुंवर (Rahul Kunwar) संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारियों में मदद करते हैं। बैठक में तय किया गया कि मध्यप्रदेश में हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट की सदस्यता अभियान का काम नेपाली समाज के पूर्व अध्यक्ष डोलराज भंडारी देखेंगे।
भजन से समां बांधा
कार्यक्रम में पंतजलि संस्था की तरफ से एमपी राज्य इकाई की प्रमुख पुष्पांजलि शर्मा भी मौजूद थीं। आयोजन के दौरान साध्वी अदिति ने भजन के जरिए आत्ममुग्ध किया। उन्होंने हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज से आर्थिक रुप से कमजोर परिवार की मदद की अपील की। कार्यक्रम में पतंजलि संस्था संस्थापक सदस्यों में से प्रमुख बालकृष्ण आचार्य की भोपाल में स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज में आने की मांग भी उठी। जिसके बाद तय किया गया कि जल्द एक व्यापक योग शिविर के जरिए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि इसकी योजना पर अभी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान साध्वी ने नेपाली समाज के नागरिकों से पूछे गए सवालों का भी बखूबी जवाब दिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।