Bhopal News: फिर आधा दर्जन वाहन चोरी 

Share

Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत डेढ़ लाख रूपए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। शहर में वाहन चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक ​बार फिर भोपाल (Bhopal News) शहर से आधा दर्जन वाहन चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई है।

चार दिन बाद मामला हुआ दर्ज

टीटी नगर पुलिस के अनुसार एमएलए क्वार्टर जवाहर चौक के नजदीक से बाइक एमपी—04—व्हीसी—0877 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 675/22 थाने पहुंचकर कान्हाप्रसाद गुरू (Kanhaprasad Guru) ने दर्ज कराई। इसी तरह अयोध्या नगर स्थित शंकर गार्डन से बाइक एमपी—18—एमएल—8178 चोरी चली गई। पुलिस ने महर्षि मौर्य (Maharshi Mourya) की शिकायत पर प्रकरण 390/22 दर्ज किया है। इसके अलावा तलैया पुलिस ने 316/22 वाहन चोरी का मामला 16 अक्टूबर की रात लगभग पौने बारह बजे दर्ज किया। शिकायत अमन उद्दीन (Aman Uddin) ने दर्ज कराई। बाइक एमपी—04—एनटी—5856 बुधवारा मस्जिद के पास से चोरी गई है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने 157/22 कमला पार्क पार्किग से चोरी गई बाइक एमपी—04—यूएच—0237 के मामले में प्रकरण दर्ज किया। यह मामला यशपाल लोधी (Yashpal Lodhi) ने दर्ज कराया है। इसी तरह कैलाश परमार की शिकायत 684/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। जिसमें जैन नगर लालघाटी से बाइक एमपी—04—वाएएफ—9022 चोरी गई है। इसके अलावा निशातपुरा पुलिस ने शिवाली शर्मा (Shivali Sharma) की शिकायत पर मोपेड एमपी—04—एसटी—4549 का मामला 1043/22 दर्ज किया। यह घटना 12 अक्टूबर को हुई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud  : लोन दिलाने का झांसा देकर ऐंठ लिए 87 हजार रुपए
Don`t copy text!