Bhopal News: किराना व्यापारी के घर से गया था 30 लाख रुपए का माल

Share

Bhopal News: वारदात के पांच दिन बाद सस्पेंस बनाते हुए खुलासा किया, तय समय में अफसरों के बुलाने पर पहुंचे मीडिया को पंद्रह मिनट करना पड़ा इंतजार, फिर भी मीडिया को बाहर निकालकर पांच मिनट का अतिरिक्त समय मांगा, जानिए पूरी कहानी का सार

Bhopal News

सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग कार्यालय— फाइल फोटो भोपाल। किराना व्यापारी के घर से आठ लाख रुपए नकद, करीब 20 तौला सोना और आधा किलो से अधिक चांदी चोरी गई थी। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। लेकिन, जिस दिन वारदात हुई उस दिन तो थाना पुलिस ने चुप्पी साध ली थी। अब पांच दिन बाद मामले में एसीपी हबीबगंज संभाग निहित उपाध्याय ने खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया है कि चोरी गया माल करीब 30 लाख रुपए का था। इस संबंध में हमें पुख्ता सबूत आरोपियों से माल बरामद होने के बाद हुए हैं।

क्या पुलिस से ज्यादा ईश्वर का आर्शीवाद पीड़ित परिवार के काम आया

पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात 18—19 मार्च को हुई थी। घटना शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र स्थित रोहित नगर (Rohit Nagar) के पास जय भवानी सोसायटी (Jai Bhawani Society) में हुई थी। यहां गोपाल प्रसाद अग्रवाल (Gopal Prasad Agrawal) का मकान है। वे किराना व्यापारी हैं जिनकी रविशंकर शुक्ला मार्केट (Ravishankar Shukla Market) में दुकान है। पुलिस ने बताया कि उनके मकान से आठ लाख रुपए नगद और करीब दौ सौ ग्राम सोने के जेवरात और साढ़े छह सौ ग्राम चांदी के जेवरात चोरी गए थे। उस वक्त संपत्ति की कीमतों का खुलासा पुलिस ने नहीं किया था। हालांकि लाखों रुपए का सामान चोरी होने की अटकलें उसी दिन से लगाई जा रही थी। पुलिस ने अब इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी गया सामान बरामद हो गया है। जिस दिन वारदात हुई थी उस दिन गोपाल प्रसाद अग्रवाल का परिवार औंकारेश्वर दर्शन करने के लिए गया हुआ था। पुलिस ने आशुतोष श्रीवास्तव (Ashutosh Shrivastav) पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव उम्र 33 साल और जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा (Jitendra@Jeetu Meena) पिता मोहन सिंह मीणा उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया है। आशुतोष श्रीवास्तव मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित शीतल हाईट्स(Sheetal Heights)  के ई—ब्लॉक में रहता है। वहीं जीतू मीणा रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप स्थित सतलापुर (Satlapur)  का रहने वाला है।

इस तरह से दिया गया था वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

आशुतोष श्रीवास्तव और जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा से पूछताछ की गई। उसने बताया कि चोरी किया गया सोना और चांदी उन्होंने धर्मेंद्र उर्फ मनीष प्रजापति (Dharmendra@Manish Prajapati) पिता ओम प्रकाश प्रजापति उम्र 33 साल को बेच दिया था। वह इंदौर (Indore) जिले के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण कॉलोनी (Shri Krishna Colony) में रहता है। पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ मनीष प्रजापति को भी इस मामले में सह आरोपी बनाया है। वह सुनार का काम करता है। उसने ही दोनों बदमाशों से सोने—चांदी के जेवरात खरीदे थे। उसने जेवरातों को पिघलाकर सिल्ली बना दिया था। इसके अलावा कुछ जेवरात पिपलानी थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरी (Indrapuri) स्थित फ्लैट से भी बरामद किया गया है। यह फ्लैट आशुतोष श्रीवास्तव के दोस्त का है। उसने दोस्त को जेवरात रखने के लिए दिए थे। आशुतोष श्रीवास्तव इंदौर (Indore) में ट्रेवल्स का संचालन करता है। वहीं दूसरा आरोपी उसके साथ ही काम करता है। दोनों ने मिलकर ही चोरी की योजना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने वारदात के लिए स्कूटी का इस्तेमाल किया था। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों ने वारदात करने के पीछे क्यों योजना बनाई। इसके अलावा किराना कारोबारी का ही घर क्यों टारगेट किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को चाकू मारकर किया जख्मी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!