Bhopal News: नशे में धुत्त जिप्सी चालक ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: पुलिस विभाग की पल्सर बाइक से गश्त कर रहे दो आरक्षक बाल—बाल बचे, बाइक को हुआ काफी नुकसान

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नशे में धुत्त जिप्सी के ड्रायवर ने पुलिस की बाइक में टक्कर मार दी। उस बाइक पर दो सिपाही गश्त कर रहे थे। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई। पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं ब्रीथ एनालाइजर से उसका ड्रिंक एंड ड्राइव का भी मामला दर्ज किया है।

जिप्सी का यह है मालिक

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 23 जून को हुई थी। पुलिस की पल्सर बाइक एमपी—03—ए—7377 पर आरक्षक हिरन भलावी और आरक्षक रामकुमार यादव (Ramkumar Yadav) सवार थे। दोनों गश्त करते हुए बारह नंबर बस स्टाप के पास पहुंचे तो जिप्सी एमपी—04—सीए—9454 के चालक ने टक्कर मार दी। जिप्सी को रवि भलराय (Ravi Bhalrai) चला रहा था। जिप्सी मुजाहिद खान (Muzahid Khan) के नाम पर पंजीकृत हैं। दुर्घटना की वजह से पुलिस की बाइक को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि आरक्षकों को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने 353/23 धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण हिरन भलावी (Hiran Bhalavi) पिता सुखराम भलावी उम्र 38 साल की शिकायत पर दर्ज किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Railway Officer: रेलवे के राजपत्रित अधिकारी हनी ट्रैप में फंसे 
Don`t copy text!