Bhopal Crime: जिम ट्रेनर ने झांसा देकर नकदी—जेवर ऐंठ लिए

Share

Bhopal Crime : युवती के भाईयों और रिश्तेदारों ने मां, बेटों, चाचा को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा, दो थानों में अलग—अलग मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime) जिम ट्रेनर (GYM Trainer) ने एक युवती को झांसा देकर उससे जेवर, नकदी समेत अन्य सामान ऐंठ लिया। परिवार को जब इस बात की भनक लगी तो वह कानून हाथ में लेकर रिकवरी में जुट गए। इसके लिए आरोपी तीन दिन से परिवार को अलग—अलग जगह पर पीटते रहे। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। मामला जब थाने पहुंचा तो आरोपियों के खिलाफ अलग—अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं जिम ट्रेनर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने सरकार की बजाए एक्टर सोनू सूद से मांगी मदद, कांग्रेस का तीखा तंज

जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत 31 मई की रात गोविंदपुरा इलाके (Govindpura Bhopal) से शुरु हुई थी। यहां गोविंदपुरा स्थित गौतम नगर में अंजु सिंह पत्नी संतोष सिंह (Anju Santosh Singh) उम्र 40 साल का परिवार रहता है। यहां घर में घुसकर आरोपियों मकबूल अहमद, इसरार, अबरार, असलम ने मिलकर जतिन सिंह ठाकुर की बेरहमी से पिटाई लगा दी। उसको बचाने मां अंजु आई तो उसको भी नहीं छोड़ा गया। आरोपियों ने अंजु की सास शांति देवी को भी धक्का देकर गिरा दिया। वहीं जतिन के भाई को भी बेरहमी से पीटा गया। इस मामले की रिपोर्ट गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात पौने बारह बजे दर्ज की है।

चाचा को रोका फिर बांधकर पीटा

इस घटना के बाद आरोपियों की दहशत में जतिन सिंह ठाकुर घर से फरार हो गया था। उसको दोबारा सबक सिखाने के लिए आरोपी उसकी तलाश करते हुए उसके चाचा मनीष ठाकुर से जेके रोड पर टकरा गए। यह घटना 2 जून की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। मनीष ठाकुर को रोकने के बाद आरोपियों अबरार और इसरार और अन्य चार—पांच लोगों ने मिलकर उसको बांधकर बेरहमी से पीट दिया। सारे आरोपी उससे जतिन सिंह ठाकुर का पता पूछ रहे थे। सरेराह हुई यह घटना पिपलानी थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने पूरी कहानी का पता लगाया। पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए है। दो मुकदमे पिपलानी में तो एक प्रकरण गोविंदपुरा थाने में दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऐसे तो राजधानी के ही हालात हैं

यह भी पढ़ेंः बहू को नहाते हुए वेंटिलेशन से देखता था जेठ

यहां से शुरु हुई कहानी

पिपलानी पुलिस ने बताया कि जतिन सिंह ठाकुर इंद्रपुरी में जिम ट्रेनर है। इस जिम में निजामुद्दीन कॉलोनी निवासी निदा अंसारी उम्र 23 साल जाती थी। जतिन और निदा के बीच अच्छी बातचीत होने लगी थी। निदा परिवार से संप​न्न थी जिसकी जानकारी जतिन को थी। इसी बात का फायदा उठाकर जतिन उससे पैसे मांगने लगा। कभी मां तो कभी पिता की बीमारी का बहाना बनाकर वह जरुरते बताने लगा। निदा उसके झांसे से बेखबर थी। वह घर से नकदी चोरी छुपे ले जाकर देने लगी। इतना ही नहीं उसने कुछ जेवर भी जतिन को दे दिए थे।

धार्मिक नजरिए से देखा जाने लगा

निदा के पिता मकबूल अहमद घर में परिवार के एक सदस्य का रिश्ता तय करने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने घर में रखी रकम और जेवरात निकाले। इस संबंध में निदा से पूछताछ की गई। निदा ने पिता को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद जतिन को परिवार तलाशने लगा। आरोपियों ने पूरे परिवार के साथ तीन दिन तक आंतक मचाया। इस बात की भनक किसी भी थाना पुलिस को नहीं लगी। मामला तीन दिनों तक दबा रहा। जतिन के चाचा की पिटाई के बाद यह मामला थाने पहुंचा। जिसके बाद अफसर इस पूरी घटना को धार्मिक नजरिए के चश्मे से देखने लगे।

यह भी पढ़ेंः टीवी सीरियल वालों को 2014 में पता था कि कोरोना वायरस आएगा !

यह हुई कार्रवाई

गोविंदपुरा पुलिस ने जतिन की मां अंजु की शिकायत पर धारा 452/294/323/506/34 (घर में घुसकर, गाली गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी मकबूल, इसरार, अबरार और असलम है। वहीं पिपलानी थाना पुलिस ने निदा अंसारी की शिकायत पर धारा 386 (झांसा देकर रकम ऐंठने) के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में आरोपी जतिन सिंह ठाकुर को बनाया गया है। पिपलानी थाने में दूसरा मुकदमा जतिन के चाचा मनीष ठाकुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस ने धारा 341/342/294/323/506/34 (रास्ते में रोकककर, बंधक बनाना, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी अबरार, इसरार और अन्य 4—5 लोग हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhind News: युवती से दरिंदगी करने वाला आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर भाई-बहन ने सेक्स को खेल समझ लिया

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!