Gwalior Crime : कांस्टेबल की पत्नी का 6 महीने तक बंधक बनाकर किया गया यौन शोषण

Share

40 वर्षीय महिला की शिकायत पर 20 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज

Uttar Pradesh Rape
सांकेतिक फोटो

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिस के सिपाही की पत्नी की शिकायत पर 20 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। 40 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि 20 वर्षीय युवक ने 6 महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा और यौन शोषण करता रहा। ठाठीपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव ने शनिवार को बताया कि 17 जनवरी को एक महिला ने अपने सिपाही पति के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का रहने वाला शशि शर्मा (Shashi Sharma) उसे नौ अगस्त 2019 को ग्वालियर में नशीला पदार्थ खिलाकर अपने साथ संत कबीर नगर ले गया और वहां छह माह तक बंधक बनाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।

भार्गव ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि अब वह जैसे तैसे वहां से छूटकर यहां आई और अपने पति को आपबीती बताई। इसके बाद दोनों ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। भार्गव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक शर्मा के खिलाफ बलात्कार और एसटी-एससी कानून के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिपाही ने पिछले साल नौ अगस्त को अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   वीडियो में देखिए मध्यप्रदेश में वर्दी की ऐसी दुर्गति
Don`t copy text!