भाजपा अध्यक्ष के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार
भोपाल। गुना (Guna Kand) में दलित परिवार की पिटाई के मामले में सियासत तेज हो गई है। दलित परिवार को सरकारी जमीन किराए पर देने वाले गब्बू पारधी (Gabbu Pardhi) के सियासी रिश्तों को लेकर विवाद शुरु हो गया है। भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने बड़ा आरोप लगाया है। वीडी शर्मा का कहना है कि गब्बू पारधी के सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) से संबंध है। इस वार का पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह बड़ा खुलासा कर दिया। वीडी शर्मा के आरोपों पर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की। दिग्विजय ने कहा कि ‘वीडी शर्मा के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंप देनी चाहिए। गब्बू पारधी और मेरे बीच के संबंधों की जांच के लिए एक समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता वीडी शर्मा करें।’
पूर्व विधायक के पति से रिश्तें
साथ ही दिग्विजय सिंह नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि गब्बू पारधी और चांचौड़ा से भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा के सीधे संबंध है। गब्बू पारधी की पत्नी, ममता मीणा के पति को राखी बांधती है। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को सवालों का जवाब देना चाहिए। बताना चाहिए कि उनके और गब्बू पारधी के बीच क्या संबंध है। लेकिन वे सवालों का जवाब देने की बजाए सवाल ही पूछ रहे है।
गब्बू पारधी को लेकर दिग्विजय ने साफ किया कि उसके ऊपर हत्या और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप है। लेकिन 15 साल तक भाजपा सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ेंः पति को पेड़ से बांधकर आदिवासी महिला से गैंगरेप
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।