Bhopal News: रोजगार की तलाश में गुजरात से आया था भोपाल, जी स्टार होटल के कमरे में ठहरा था
भोपाल। होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया। उसके बाद उसने एम्बुलेंस बुलाई। उसे इलाज मिलता उससे पहले उसकी मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल खुदकुशी की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने चूहा मार दवा का सेवन किया था।
परिजनों को दे दी गई थी जानकारी
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना की सूचना जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर राजेंद्र ने पुलिस को दी थी। घटना 12 जून की दोपहर लगभग पौने चार बजे हुई थी। शव की पहचान कौशिक सिंह (Kaushik Singh) पिता गोविंद सिंह उम्र 22 साल के रूप में हुई। वह गुजरात (Gujrat) के पंचमहल जिले का रहने वाला था। कौशिक सिंह त्रिलंगा में स्थित जी स्टार होटल (Zee Star Hotel) के कमरा नंबर 104 में ठहरा था। शाहपुरा पुलिस मर्ग 20/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कौशिक सिंह ने 11 जून को जहर खाया था। वह फिर कमरे से बाहर आया। उसने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही एम्बुलेंस बुला दो। एम्बुलेंस से उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। वहां अस्पताल से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिवार के बयान दर्ज करेगी पुलिस
यह जानकारी मिलने के बाद परिजन भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। इधर, जेपी अस्पताल में कौशिक सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हुई। उसे जेपी से हमीदिया पहुंचाया जाता उससे पहले उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई सत्यानंद सिंह (ASI Satyanand Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक कभी मुंबई तो कभी भोपाल समेत अन्य शहरों में जाकर रोजगार की तलाश करता था। जनहित में संदेश: मानसिक अवसाद में आत्महत्या के विचार आते हैं। यदि यह लक्षण मिलते हैं तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे चिकित्सकों से परामर्श के लिए मदद कराने वाले व्यक्ति मौजूद रहते हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।