Bhopal News: पत्नी बचाने आई तो उससे की गई धक्का—मुक्की, स्कूटी भी तोड़ी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बजरिया इलाके से मिल रही है। शहर में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। इसके बावजूद चोरी—छुपे कॉलोनी में दुकानें चल रही है। ऐसे ही एक दुकान में सिगरेट मांगने पहुंचे युवकों को मना करना महंगा पड़ गया। युवक इस बात से नाराज हो गए और दो दिन बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई लगा दी।
स्कूटी पर पत्थर पटककर मास्क तोड़ा
बजरिया थाना पुलिस ने 30—31 मई की रात लगभग डेढ़ बजे धारा 294/323/427/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, तोड़फोड़, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत किराना व्यापारी सत्यम यादव (Satyam Yadav) ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी राका, जितेन्द्र, अंकित और दिलीप है। माारपीट की यह घटना द्वारिका नगर में 30 मई की रात लगभग नौ बजे हुई थी। जांच अधिकारी एएसआई कमलेश रायकवार (ASI Kamlesh Raikawar) ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले दुकान पर आया था। सत्यम यादव ने देने से इंकार कर दिया था। इसी बात पर आरोपी बुरा मान गए थे। चारों आरोपियों ने पाइप से बुरी तरह से पीट दिया। आरोपियों ने स्कूटी खींचकर ले जाने लगे। पत्नी को आरोपी ने धक्का दे दिया। आरोपियों में से एक ने पत्थर उठाकर स्कूटी का मास्क तोड़ दिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।