दो पोतों के खिलाफ लोगों की मदद से थाने पहुंची बुजुर्ग महिला
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाकर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दो पोते है जिन्होंने अपनी 90 साल की बूढ़ी दादी को पीट (Bhopal Grand Son Attack Case) दिया। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने पोतो की उनके जरुरत के समय में मदद की थी। अब वह लॉक डाउन में परेशान हो गई थी। इस कारण दी गई मदद को वह वापस चाह रही थी।
घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित भरत नगर इलाके की है। पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मारपीट का यह मामला 19 मई की दोपहर दो बजे का है। जिसकी एफआईआर 20 मई की दोपहर चार बजे की गई है। शिकायत करने वाली कनकमाला शाह (Kanakmala Shah) पति स्वर्गीय रवीन्द्र शाह उम्र 90 साल है। उसके दो पोते हैं योगेश शाह (Yogesh Shah) और गोलू शाह यह दोनों बारह नंबर बस स्टाप के नजदीक रहते हैं। कनकमाला ने पुलिस को बताया कि दोनों पोतों को उसने 80 हजार रुपए उधार दिए थे। उस वक्त पोतों को पैसों की जरुरत थी। लॉक डाउन में उसके पास भी कुछ नहीं बचा तो वह रकम उनसे मांगी गई। इस विवाद में दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। कनकमाला को अस्पताल में भेजा गया जहां से घटना की जानकारी पुलिस के पास पहुंची थी। पुलिस ने वृद्ध के बयान दर्ज करने के बाद योगेश शाह और गोलू शाह (Golu Shah) के खिलाफ गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जबरिया घर में घुसा
इधर, बैरसिया थाना पुलिस ने गोलू मेहर (Golu Mehar) के खिलाफ घर में घुसने का मामला दर्ज किया है। घटना खेजड़ा मिश्र गांव की है। जिसकी शिकायत भोगीराम मीणा ने दर्ज कराई है। आरोपी गोलू मेहर ने रात को घर में घुसने की वजह का कोई खुलासा पुलिस से नहीं किया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।