Governor Lalji Tandon : आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर
भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) को लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती (Admit) कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 85 वर्षीय राज्यपाल लालजी टंडन (Rajypal Lalji Tandon) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूरोलॉजी से संबंधित दिक्कत की वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनकी सभी आवश्यक जांचे कर ली गई है।
डायरेक्टर ने दी जानकारी
मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर (Director Rakesh Kapoor) ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर है। चिंता की कोई जरूरत नहीं है। रविवार को उन्हें अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है। बता दे कि लखनऊ राज्यपाल टंडन का गृह जिला है। उन्होंने लोकसभा में लखनऊ संसदीय सीट का भी प्रतिनिधित्व किया था और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके है।
जल्द स्वस्थ होने की कामना
सीएम शिवराज ने ट्वीट किया कि- राज्यपाल श्री लालजी टंडन के अस्वस्थ होने का समाचार मुझे प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप जल्दी ही पूर्ण स्वस्थ हों और जनसेवा हेतु हमारा मार्गदर्शन करें।
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया- मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेताओं के सामने घुटना टेक हुए एसडीएम, देखें वीडियो
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।