Bhopal Crime News: कुत्ते के विवाद में दो गुट के सिर फूटे

Share

Bhopal Crime News: पानी भरने के दौरान लपका था कुत्ता, पुलिस ने काउंटर मुकदमा किया दर्ज

Bhopal Crime News
Courtesy

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कमला नगर इलाके से एक रोचक मामला सामने आया हैं। यहां विवाद की वजह कुत्ता बना। वह पानी भरने के दौरान नाबालिग पर कुत्ता लपका था। जिसे परिवार पत्थर मारकर भगाने लगा। यही बात खूनी झड़प में तब्दील हो गई। झगड़े में दोनों गुटों के सिर फूट गए। पुलिस ने काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

शिक्षा विभाग में करता है नौकरी

कमला नगर थाना पुलिस ने बताया रविवार—सोमवार की दरमियानी रात लक्ष्मी नारायण प्रजापति (Laxminarayan Prajapati) पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद उम्र 47 साल ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह जीवन बिहार कॉलोनी में रहता हैं। उच्च शिक्षा विभाग में शासकीय नौकरी करते हैं। घटना वाली शाम लगभग छह बजे घर में बैठे टीवी देख रहे थे। तभी उसने बेटे वैभव ने फोन किया और बताया की कॉलोनी में रहने वाले सतीश सोमकुंवर (Satish Somkunvar) गाली—गलौज कर रहे हैं। लक्ष्मी सोसाईटी परिसर में नीचे पहुंचे और सतीश को समझाया।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना

डीपीआई में करता है नौकरी

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र साभार

इधर, सतीश सोमकुवंर पिता स्वर्गीय नारायण उम्र 43 साल ने निवासी जीवन बिहार एलआईजी बिल्डिंग कोटरा का रहने वाले है। सतीश चेत​क ब्रिज स्थित डीपीआई दफ्तर में नौकरी करते है। घटना वाले शाम सतीश की बेटी रिशिका (Bhopal Government Employee News) नीचे पानी भरने गई थी। तभी आवारा कुत्ता काटने के लिए दौड़ा। परिवार ने कुत्ते को पत्थर मारकर भगाया था। इसी बात पर आरोपी पक्ष विरोध करने लगा। सतीश ने बोला कुत्ता बच्ची को काट सकता था। आरोपी उल्टी सीधी बातें बोलने लगा और गाली—गलौज पर उतर आया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार पार्किंग के विवाद पर हाथापाई 
Don`t copy text!