Bhopal News: मानव संग्रहालय कर्मचारी की मौत

Share

Bhopal News: ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद ले जाया गया था अस्पताल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मानव संग्रहालय के एक कर्मचारी की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। उसे मानव संग्रहालय में ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद चक्कर आने से जमीन पर गिर गया था। उसको इलाज के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

यह जता रही है संभावना

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल (JP Hospital) से मौत की सूचना आई थी। यह जानकारी पुलिस को डॉक्टर प्रांजल ने दी थी। डॉक्टर ने बताया कि बिलास राव सावरकर (Vilas Rao Savarkar) पिता रामचंद्र सावरकर उम्र 55 साल की मौत हो गई है। वह कमला नगर स्थित लुंबनी परिसर (Lumbini Parisar) में रहता था। वह मानव संग्रहालय (Anthropological Museum) में दैनिक वेतन श्रमिक कर्मचारी थे। पुलिस ने बताया कि मृतक संग्रहालय में जॉब करता था। उसे 21 जुलाई की सुबह पौने ग्यारह बजे अचानक चक्कर आकर जमीन पर गिरने ​के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल हरीश पटेल (HC Harish Patel) कर रहे हैं। श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 19/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि विलास राव सावरकर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि उसे पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: बलात्कार पीड़िता के प्रीमैच्योर बच्ची की मौत
Don`t copy text!