Corona Effect: हड़ताल के खतरे को देखते हुए एस्मा लागू

Share

देश के दूसरे हिस्सों से मिल रहे समाचारों को देखते हुए राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Corona Effect
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, फाइल फोटोu

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्य प्रदेश सरकार ने आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (ESMA) लागू कर दिया है। यह फैसला कुछ राज्यों में डॉक्टर, नर्स की सुरक्षा संबंधित मांग को देखते हुए लिया गया है। सरकार को आशंका है कि कोरोना महामारी के बीच ऐसा हुआ तो रोकथाम में असर पड़ सकता है। ऐसी दशा में आंदोलन को कुचलने के लिए यह सरकार की पहले से तैयारी है। हालांकि अब तक मध्य प्रदेश के किसी भी शहर से इलाज न करने की धमकी या चेतावनी के समाचार अभी तक नहीं मिले हैं।

जानकारी के अनुसार यह एस्मा अधिकतम छह महीने के लिए लगाया जा सकता है। इसको मध्य प्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा चिच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 4 के तहत लगाया जाता है। गृह सचिव मोहम्मद शाहिद अबसार (Moh Shahhid Absar) ने यह आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। इस आदेश के अधीन निजी और सरकारी अस्पतालों में यह लागू किया गया है। इसमें दवा, एम्बुलेंस, बिजली, पानी और खान—पान के अलावा बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन को शामिल किया गया है। इधर, आदेश के खिलाफ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) की तरफ से बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सरकार एस्मा को हटाए। उन्होंने मांग की है कि सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों को भरोसा जीते। पटवारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) कोरोना नियंत्रण के लिए ठोस इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों और प्रबंधन की वजह से यह तेजी से फैल रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फूटा मकबरा में दो युवकों के गुट भिड़े

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!