Bhopal News: व्यापारी समेत दो व्यक्तियों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal News: पुलिस के दबाव में फरार काटने मुंडन करने के बाद कुंभ के मेले में भागने की फिराक में थे

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार हो गए है। यह वारतदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है।टीटी नगर में व्यापारी समेत दो व्यक्तियों पर चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले गुंडों को आखिरकार दबोच लिया गया है। आरोपी पुलिस की दबिश से बचने पहचान छुपाकर यूपी में चल रहे कुंभ मेले में भागने की फिराक में थे। इसके लिए बकायदा उन्होंने मुंडन भी करा लिया था।

कुंभ मेले में जाने की थी योजना

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के मुताबिक रोहित कबीर पंथी उर्फ बाली (Rohit Kabir Panthi@Bali) पिता मोहन कबीर पंथी उम्र 24 साल, असद खान उर्फ चीनू (Asad Khan@Chinu) पिता हमीद खान उम्र 25 साल, नितिन कटयारे उर्फ निक्की (Nitin Katiyare@Nikki) पिता स्व. राकेश कटयारे उम्र 23 साल और दक्ष बुंदेला (Daksh Bundela) पिता संजय बुंदेला उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 22 जनवरी की रात दुकान में घुसकर व्यापारी पर तलवार और लाठी डंडों से हमला किया था। जिसका वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। रोहित कबीरपंथी टीटी नगर स्थित सुनहरी बाग बस्ती में रहती है। इसी तरह असद खान उर्फ चीनू पहले कमला नगर स्थित नेहरू नगर (Nehru nagar) में रहता था। फिलहाल वह मंगलवारा थाना क्षेत्र के छावनी में रहता है। वहीं नितिन कटयारे टीटी नगर स्थित बाणगंगा बस्ती में रहता है। वारदात के बाद से सभी आरोपी शहर छोड़कर देहात में भाग गए थे। इस दौरान पुलिस भी उनके पीछे लगी थी। सभी आरोपी लोकेशन बदल रहे थे। आरोपी गोविंदपुरा तो कभी सूखी सेवनिया में रहे थे। आरोपी अपने मोबाइल भी बंद कर रहे थे। सभी आरोपियों को 23 जनवरी की रात दक्ष बुंदेला के मामा के घर से पकड़ा गया। यहां उसके मामा की शादी होने वाली थी। एक आरोपी ने बताया कि उसकी मां का निधन हो चुका है। इसलिए उसने मुडंन कराया है। आरोपी अस्थि विसर्जन के लिए प्रयाग जाने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:   Opium Parrot Effect: हरा—हरा तोता, हरी डाल पर बैठता...

आदतन बदमाश है सभी आरोपी

बाली उर्फ रोहित कबीरपंथी ने मकान की दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह जख्मी होकर घायल भी हो गया। रोहित कबीरपंथी उर्फ बाली उर्फ रितिक के खिलाफ पहले से 25 प्रकरण दर्ज है। जबकि असद खान उर्फ चीनू के खिलाफ 14 प्रकरण दर्ज हैं। नितिन कटयारे उर्फ निक्की के खिलाफ सात और दक्ष बुंदेला के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। इनमें से एक आरोपी ने पुलिस से बचने ठिकाना बदल लिया था और वह नेहरु नगर छोड़कर छावनी मंगलवारा (Mangalwara) में किराए के मकान में रहने लगा था।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!