Bhopal Theft Case: गूगल कंपनी कर्मचारी के मकान में चोरी

Share

Bhopal Theft Case: सोने—चांदी जेवरात नगदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लॉक डाउन में रियायत के बाद अब रविवार को लगने वाला कर्फ्यू बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं जिसके बाद शहर में चौकसी कम हो रही है। लॉक डाउन में जहां पुलिस के अधिकारी जगह—जगह तैनात दिखाई दे रहे थे। वहीं शहर खुलते ही पुलिस की चौकसी दिखने को नहीं मिल रही। जिसका फायदा उठाकर चोर (Bhopal Theft Case) सक्रिय हो गए हैं। घटनाएं मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वह गूगल कंपनी (Google Employee House Target Case) का कर्मचारी है। बदमाश सोने—चांदी जेवरात नगदी समेत 60 हजार का माल चोरी कर ले गए।

यह भी पढ़ें: शहर का यह हुक्का लाउंज जहां हो रही युवक—युवतियों की इस तरह की पार्टी वह भी लॉक डाउन में

सरकारी मकान में रहता है परिवार

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया ओमकार पटेल (Omkar Patel) पिता वीरभान उम्र 30 साल निवासी 1100 सौ क्वार्टर इलाके में रहता है। ओमकार गूगल कंपनी में प्राईवेट जॉब करता है। मंगलवार परिवार दोपहर 12:46 पर घर का ताला लगाकर मार्केट गया हुआ था। वापस आने पर देखा की दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। बैड़रूम मेें रखी अलमारी फैली बिखरी पड़ी हुई थी। उसमें रखी सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र चैन, चूड़ी नगदी सभी की कीमत करीब 60 हजार रूपए गायब थी। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शाम 07:26 पर धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर धनवंतरी परिसर में राधेगोविंद भारद्धाज की शिकायत पर मंगलवार रात 11:44 पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला ने दम तोड़ा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!