Bhopal News: तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

Share

Bhopal News: पुलिस के लिए मतलब का था मॉर्निंग वॉक, तलाश थी एक आटो वाले की जिसमें सवार थे यह शातिर चार बदमाश

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। होटल कारोबारी के घर हुई एक चोरी ने पुलिस अफसरों की नींदे उड़ा रखी थी। सुराग के नाम पर सिर्फ सीसीटीवी फुटेज थे। जिसमें वे तड़के एक आटो से उतरते दिख रहे थे। उसी आटो वाले की तलाश के लिए पुलिस ने कई दिनों तक पुलिस की पार्टी ने सादी वर्दी में मॉर्निंग वॉक किया। जिसके बाद एक ऐसा सुराग मिला जिसकी बदौलत वह आरोपियों को दबोचने में कामयाब हो गई। यह घटना भोपाल सिटी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की थी। पुलिस को अभी एक आरोपी की तलाश है। आरोपियों की धरपकड़ पर जहां 10 हजार रुपए का इनाम अफसरों ने घोषित कर रखा था। वहीं होटल कारोबारी ने भी 51 हजार रुपए देने का ऐलान किया था।

इतने मामले हैं दर्ज

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे सामान जब्ती के लिए पूछताछ की जा रही थी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनमें उमेश अहिरवार उर्फ गोलू पिता जयराम अहिरवार उम्र 19 साल है। वह करईखेड़ा रंगियापुरा गली नं. 01 थाना कोतवाली जिला विदिशा का रहने वाला है। लेकिन, अभी वह मंगल मार्केट अंबेडकर भवन के पीछे मण्डीदीप जिला रायसेन में रहता है। उमेश अहिरवार के खिलाफ भोपाल, विदिशा में नकबजनी और चोरी समेत 11 मामले दर्ज है। दूसरा आरोपी अंकित मालवीय उर्फ अन्नू पिता शिव नारायण मालवीय उम्र 19 साल है। वह भी उमेश अहिरवार (Umesh Ahirwar) के विदिशा स्थित कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों ने मिलकर भोपाल और विदिशा में 11 चोरी और नकबजनी की वारदातें की है। तीसरा आरोपी संजय बाल्मिकी उर्फ संजू पिता विजय बाल्मिकी उम्र 20 साल है। वह भी विदिशा के ग्राम भाऊखेड़ा में रहता हे। अभी वह मण्डीदीप में रहने लगा है। संजय बाल्मिकी (Sanjay Balmiki) पर भोपाल—रायसेन में नकबजनी और चोरी के चार मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : बाथरूम में गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यहां की थी वारदात

Bhopal News
गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त सचिन अतुलकर। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी चित्र।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर (Addl CP Sachin Atulkar) ने बताया कि 06 मार्च को शाहजहाँनाबाद थाना क्षेत्र स्थित होटल कारोबारी के यहां चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी एफआईआर युसुफ अली ने दर्ज कराई थी। इसी मामले में आरोपियों को दबोचा गया है। आरोपियों ने शोरुम से बाइक भी खरीदी थी। जिसके जरिए खबर की लिंक पुलिस को मिली थी। आरोपियों के कब्जे से 4,39,000 रुपये, सोने के जेवरात कीमती 85000 रुपये, चार बाइक, चौदह मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई जहीर खान, एसआई राघवेन्द्र सिंह, हवलदार आशीष सिंह, प्रदीप पदम, सिपाही चंदन पाण्डेय, राहुल राजपूत और राकेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!