Bhopal News: मांगलिक आयोजन को छोड़कर घर लौटा परिवार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदेही, ब्रांडेड कंपनी के कपड़े और जूते पहन रखे थे
भोपाल। कपड़ा कारोबारी के के मकान से पांच लाख रुपए का माल चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था। वह रस्म शुरु होती तभी चोरी का पता चल गया। जिस कारण उन्हें वह छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा। इस पूरी घटना को अंजाम देने वाला एक संदेही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
यह है चोरी गया माल जिसको बरामद करना चुनौती
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार अर्जुनदास तौलानी (Arjundas Taulani) पिता हेमेंत दास तौलानी उम्र 56 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह बैरागढ़ स्थित वनट्री हिल्स में रहते हैं। अर्जुनदास तौलानी की बैरागढ़ में कपड़े की दुकान है। वे भांजे राजेश मंगलानी (Rajesh Manglani) की शादी में गए हुए थे। जिस कारण 01 दिसंबर को घर में ताला लगाकर वे चले गए थे। वहां पहुंचे तो फोन आ गया। बताया गया कि घर का ताला टूटा है। घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात, दो लैपटॉप, मोबाइल, एप्पल वॉच, नकदी समेत अन्य सामान बटोर ले गए। चोरी गई संपत्ति की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण 481/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में सीसीटीवी कैमरे में एक संदेही दिख रहा है। वह ब्रांडेड कपड़े पहनकर वारदात करने आया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।