Bhopal News: ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैमरे में रिकॉर्ड करने पहुंचे कैमरामेन का बैग हुआ गायब, चार लाख रूपए कीमत का था सामान

Bhopal News
कोहेफिजा थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। ब्रह्मकुमारी के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में चोरी की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। चोर कार्यक्रम को कवरेज करने पहुंचे कैमरामेन का बैग ले गए। जिसमें करीब चार लाख रूपए के फोटो और वीडियोग्राफी के काम आने वाले उपकरण रखे थे। पुलिस मांगलिक भवन में लगे कैमरों की मदद से संदेहियों का पता लगा रही है।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार घटना 26 जनवरी को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 73/23 धारा 379 खुले स्थान में चोरी का मामला उसी रात लगभग पौने दस बजे दर्ज किया गया। शिकायत कोहेफिजा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रजनीश झाबक (Rajnish Jhabak) पिता स्वर्गीय मूलचंद झाबक उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना वीआईपी रोड स्थित मेरी गोल्ड गार्डन (Marigold Garden) में हुई थी। यहां पर ब्रह्मकुमारी की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक समारोह चला रहा था। पीड़ित के साथ भाई मनीष झाबक (Manish Jhabak) भी था। यहां शाम को फोटोग्रामी कैमरे से की। लेकिन, बारिश होने के चलते अल्फा कंपनी के बैग में कैनन कंपनी का कैमरा, उसकी 100 एमएम की लैंस, स्पीड लाईट, फ्लैश लाइट, पॉवर बैंक, कैमरे की बैटरी, केबल समेत कई अन्य सामान पैक करके रख दिया। रजनीश झाबक ने पुलिस को बताया कि बैग को स्टैज के नजदीक बने स्टोर रूम में रख दिया था। यहां कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चे ड्रेस बदलने के लिए आना—जाना कर रहे थे। कैमरे का लैंस बदलने के लिए जब वे बैग के पास पहुंचे तो उसके गायब होने की जानकारी मिली।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Ujjain Crime : पूर्व मेडिकल ऑफिसर की फंदे पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!