Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत बारह लाख रुपए का माल बटोरा, दूसरे मकान में गए सामानों की सूची तो अभी थाने तक नहीं पहुंची
भोपाल। पैथोलॉजी लैब संचालक के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। उनके अलावा एक अन्य मकान में भी वारदात हुई है। जिसमें चोरी गए सामान और उसकी सूची पुलिस को मिलना बाकी है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस को संदिग्धों का फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर संदिग्धों का पता लगाया जा रहा है।
इस कारण मकान में लगाया गया था ताला
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार 16 सितंबर की रात लगभग दस बजे प्रकरण 191/24 दर्ज किया गया है। जिसकी थाने में शिकायत दिनेश मालवीय (Dinesh Malviya) ने दर्ज कराई है। वे गौरी शंकर परिसर (Gauri Shankar Parisar) में रहते हैं। उनका पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) है जिसमें कई तरह की मेडिकल जांच होती है। चोरी की वारदात 15—16 सितंबर की दरमियानी रात हुई थी। दिनेश मालवीय के अलावा एक अन्य फ्लैट का ताला चोरों ने चटकाया है। वे 15 सितंबर को ताला लगाकर सपरिवार ससुराल गंजबसौदा चले गए थे। वहां से लौटे तो ताला टूटा मिला। फ्लैट में अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोर उनके घर से करीब 12 लाख रुपए कीमत के जेवरात और 18 हजार रुपए नकदी ले गए हैं। पुलिस ने चोरी गए जेवरात और नकदी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि उसने कुल संपत्ति का खुलासा नहीं किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।