सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत 11 लाख रुपए का माल चोरी
भोपाल। शहर में चोरों (Bhopal Crime) का कहर जारी है। पुलिस की पेट्रोलिंग को चोर (Bhopal Stolen) चुनौती दे रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Theft) का है। इन मामलों में सुराग हासिल न करने वाली थाना पुलिस ने तोड़ भी निकाल लिया। मामलों को अफसरों तक न पहुंचे इसके लिए रिकॉर्ड को ही गायब करने लगी है। यह मामले कोहेफिजा, पिपलानी और बागसेवनिया इलाके के हैं। इसमें कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण को दबाने का प्रयास किया। यहां से चोर करीब 10 लाख रुपए का माल ले गए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहेफिजा के लाल घाटी स्थित आम्रपाली नगर में चोरी की वारदात हुई है। यहां चोरों ने पंकज सिंहल (Pankaj Singhal) के घर को निशाना बनाया। वह रिश्तेदारों की शादी में परिवार के साथ गया हुआ था। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात (Bhopal Hindi News) को अंजाम दिया। चोरी गए माल की कीमत पंकज ने करीब 10 लाख रुपए बताई है। उन्होंने बताया है कि वारदात करने वाले दो बदमाश थे जो बाइक से आए थे। पुलिस को वह सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं। पंकज सिंहल का आभूषणों का कारोबार है। इस मामले में जब द क्राइम इंफो डॉट कॉम ने कोहेफिजा थाना पुलिस से प्रतिक्रिया मांगी तो कहा गया कि थाने में इस तरह का कोई मुकदमा ही दर्ज नहीं हैं।
इधर, पिपलानी स्थित आनंद नगर के नजदीक अशोक बिहार में सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। मकान बृजमोहन चौकसे (Brajmohan Choukse) का है जो कि किसानी के अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।बृजमोहन ने बताया कि वह परिवार के साथ दो शादियों में शामिल होने साढ़ू भाई के यहां इंदौर (Indore) फिर वहां से मौसी के घर महू गए हुए हुए थे। परिवार 29 जनवरी को घर से निकला था। शुक्रवार 31 जनवरी को परिवार लौटकर वापस आया था। उन्होंने देखा की मकान के मैन गेट का ताला टूटा था। उन्होंने कहा कि चोरों ने चार कमरों में ताले तोड़े थे। चैक करने पर पता चला कि जेवर और नगदी समेत करीब 60 हजार रुपए का माल चोरी चला गया।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।