Bhopal News: जांच में अब क्राइम ब्रांच की भी हुई एंट्री, सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए का माल बटोर ले गए संदिग्ध पांच बदमाश, फुटेज को खंगाल रही टीम
भोपाल। गारमेंट कारोबारी के सूने मकान से लाखों रुपए का माल चोरी गया है। अब इस जांच में क्राइम ब्रांच की भी एंट्री हो गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस की एक टीम को फुटेज मिला है। जिसके आधार पर वह अन्य सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए संदिग्धों का पता लगा रही है।
पुलिस तक ऐसे पहुंचा मामला
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार प्रियंक उर्फ पकंज गुप्ता (Priyank@Pankaj Gupta) को फोन के जरिए चोरी होने की जानकारी मिली थी। वे निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित राधाकृष्ण कुंज (Radhakrishna Kunj) पलासी में रहते हैं। प्रियंक उर्फ पंकज गुप्ता की लखेरापुरा (Kakherapura) में कपड़े की दुकान है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकंज गुप्ता की पत्नी और बच्चे उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर में दर्शन करने गए थे। जिस कारण पंकज गुप्ता पैतृक घर जुमेराती में रूक गए थे। उनको फोन पर 25 अग्रस्त को चोरी होने की सूचना पड़ोसियों से मिली थी। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 22 तौला वजनी जेवरात बटोरलिए। पत्नी के सत्रह हजार नगद रूपए और प्रियंक गुप्ता की ढाई लाख रूपए भी वे ले गए। ढ़ाई लाख रूपए कारोबार के सिलसिले में भुगतान के लिए रखे थे। पुलिस को प्राथमिक जांच में सीसीटीवी कैमरे में पांच लोग दिखाई दे रहे हैं। जिनकी तलाश अब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) भी कर रही है। निशातपुरा थाना पुलिस ने 26 अगस्त की शाम लगभग सवा सात बजे प्रकरण 774/24 दर्ज किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।