Bhopal News: राजस्थान से गोवा के लिए निकली पांच लाख रुपए की टाइल्स लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया है गबन का मामला
भोपाल। राजस्थान से गोवा के लिए पांच लाख रुपए की टाइल्स लेकर निकला चालक चंपत हो गया। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाने में गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फिलहाल ट्रक चालक को आरोपी बनाया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही है।
पीड़ित ने पुलिस को यह बताई कहानी
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) आरटीओ रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक (Truck) पर 25 अक्टूबर को माल लोड किया गया था। यह माल 28 अक्टूबर तक गोवा (Goa) पहुंचाना था। जब वह नहीं पहुंचा तो कारोबारी को शिकायत की गई। पुलिस के अनुसार कारोबारी भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित ईदगाह हिल्स में रहता है। थाने में शिकायत 27 वर्षीय हर्ष चोटवानी (Harsh Chotwani) ने दर्ज कराई है। उनकी कोहेफिजा स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में दुकान हैं। उन्हें गोवा के एक व्यापारी ने टाइल्स (Tiles) का आर्डर दिया था। हर्ष ने ट्रांसपोर्टर की मदद से राजस्थान से लोड कराया। ट्रक चालक दयालाल से संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल बंद आया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक अभी भी राजस्थान में है। इसलिए एक टीम वहां के लिए रवाना कर दी गई है। गबन की गई टाइल्स की कीमत 5 लाख रुपए है।कोहेफिजा थाना पुलिस ने 02 नवंबर की शाम लगभग चार बजे प्रकरण 611/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।