Bhopal GRP News: केरला एक्सप्रेस में चोरी की वारदात 

Share

Bhopal GRP News;: जनरल का टिकट लेकर आरक्षित बोगी में चढ़ गया, उतरकर घर जाने लगा तो याद आया लैपटॉप वाला बैग भूला, कोच की गलत जानकारी देकर सर्चिंग कराई, फुटेज खंगाले तो गलती का हुआ अहसास

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। केरला एक्सप्रेस में चोरी की एक वारदात हुई है। यह घटना भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) में दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी गया माल करीब एक लाख रुपए का है। हालांकि यह पीड़ित की लापरवाही के चलते गया है। जिसमें रोचक कहानी भी सामने आई है।

यह बोलकर दी थी पुलिस को जानकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार इटारसी से केरला एक्सप्रेस (Kerala Express) में 12 नवंबर को संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) सवार हुआ था। उसके पास जनरल टिकट था। उसे भोपाल रेलवे स्टेशन उतरना था। वह जल्दबाजी में एस—5 कोच में सवार हो गया। यह बात उसे पता ही नहीं थी। वह ट्रैन से उतरा और चल दिया। जब वह भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के प्लेटफार्म में दो और तीन के फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ा तो याद आया कि वह अपना बैग ही भूल गया। उसमें लैपटॉप, दो सोने की बाली, सोने का मंगलसूत्र, गले की माला, दस्तावेज रखे हुए थे। वह उस कोच की तरफ लपका लेकिन तब तक ट्रेन चल दी थी। संजय कुमार सिंह ने एस—1 कोच में बैग होने की जानकारी आरपीएफ को बताई। जिसने बीना स्टेशन पर एस—1 कोच में जाकर उसे दिखवाया। लेकिन, वहां उसे नहीं मिला। इसके बाद वह भोपाल जीआरपी में पहुंचा। यहां सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो पता चला कि वह एस—5 कोच में सवार था। इसके बाद दिल्ली स्टेशन पर भी बोगी में चैकिंग कराई गई। लेकिन, सामान नहीं मिला तो पुलिस ने 13 नवंबर को चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। संजय कुमार सिंह भोपाल में शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। वह एमपी नगर में स्थित आईटी कंपनी में जॉब करता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू हिंसा की शिकार मुस्लिम महिला पहुंची थाने 
Don`t copy text!