Bhopal News: फ्लैट से ढ़ाई लाख रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal News: नगरीय प्रशासन कार्यालय के कंसल्टेंट की करते है जॉब, घटना को पुलिस मान रही संदिग्ध

Bhopal News
File Image

भोपाल। फ्लैट से ढ़ाई लाख रुपए का माल चोरी जाने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस घटनाक्रम के आधार पर उसके संदिग्ध होने की अटकलें लगा रही है। चोरी गई संपत्ति में दो लाख रुपए नकद और सोने की चेन है। पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीड़ित बातचीत में प्रतिक्रिया ही नहीं दे सके

शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच एसआई अफसार खान (SI Afsar Khan) हर स्थित नव दूरसंचार कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कमरे का लॉक तोड़कर दो लाख नकद और सोने की चेन कोई लले गया है। जिसकी कीमत पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए बताई है। चंदन कुमार चौधरी (Chandan Kumar Chaudhry) नगरीय प्रशासन के संचालनायल () में कंसल्टेंट का काम करते हैं। घटना 8 अगस्त की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 11 अगस्त को प्रकरण दर्ज किया है। मकान में उनके अलावा दो अन्य लोग भी रहते है। इसके अलावा घर में काम करने वाली बाई भी आती—जाती है। वह जिस कमरे में रहते थे उस दरवाजे को पैर मारकर तोड़ा गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 249/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सही तथ्यों का पता लगा रही है। इधर, चंदन कुमार चौधरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी भोपाल में नहीं हैं। उन्होंने भी घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: छत पर मकान मालिक ने किराएदार से ऐसा किया
Don`t copy text!