Bhopal News: लैपटॉप, ब्रेसलेट और घड़ी चोरी 

Share

Bhopal News: पुलिस ने चोरी गया माल जितनी कीमत का लिखा है  यदि वह बरामद हो गया होता तो उसमें एक जीरो जोड़कर जरुर बताती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ऐसा अमूमन हर प्रकरण में होता है। यदि बाइक चोरी जाए तो उसकी कीमत कबाड़े के भाव में पुलिस दर्शाती है। ऐसे ही सोना चोरी हो जाए तो उसकी कीमत पी​तल के भाव में बताई जाता है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा में हुई है। यहां पुलिस ने बहुत ही कम कीमत दर्शाकर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

यह बोलकर देरी से एफआईआर दर्ज करना बताया

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) पुलिस के अनुसार हरिशंकर विश्वकर्मा (Harishankar Vishwakarma) पिता स्वगी्रय नन्हेलाल विश्वकर्मा उम्र 58 साल यहां सूबेदार कॉलोनी (Subedar Colony) में रहते हैं। उनके खुले मकान से घुसकर लैपटॉप, ब्रेसलेट और टाइटन कंपनी की घड़ी चोरी कर ले गए। लैपटॉप एचपी कंपनी का है। यह वारदात 24 दिसंबर, 2024 को सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे के बीच अंजाम दी गई। लैपटॉप पीड़ित की बेटी सरगम विश्वकर्मा (Sargam Vishwakarma) चलाती है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट 02/25 दर्ज कर ली है। यह प्रकरण 03 जनवरी को दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई अमर सिंह (SI Amar Singh) कर रहे हैं। लेकिन, वे पीड़ित परिवार के पास बयान दर्ज करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना ही ज्यादा बेहतर बता सकेगा। वहीं पुलिस ने चोरी गई संपत्ति भी 20 हजार रुपए बताई है। एफआईआर में हुई देरी को लेकर बताया गया कि पीड़ित काम से दिल्ली चला गया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating Racket : असली के हाथ टकराया नकली टीआई
Don`t copy text!