Bhopal News: न्यू मार्केट से नैना गिरी के बीच दिया वारदात को अंजाम, पीड़ित परिवार ने तीन संदेहियों की भूमिका पर जताया शक
पाल। सिंचाई विभाग से रिटायर एक अधिकारी का सोने के जेवरातों से भरा डिब्बा चोरी चला गया। यह घटना भोपाल(Bhopal News) शहर के न्यू मार्केट से नैना गिरी के दौरान अंजाम दी गई। रिटायर अधिकारी पत्नी के साथ न्यू मार्केट से ई—रिक्शा में सवार हुए थे। इस दौरान ई—रिक्शा पर एक युवक और दो महिलाएं भी सवार हुई थी। पुलिस ई—रिक्शा के चालक का पता लगा रही है। इस मामले में पिपलानी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
ऐसे हुई घटना की शुरूआत
पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 26 नवंबर की शाम लगभग पांच बजे 911/22 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत नैनागिरी निवासी 76 वर्षीय राजेंद्र कुमार वर्मा (Rajendra Kumar Verma) ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका टीटी नगर स्थित कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक में खाता है। उसी खाते में लॉकर भी लिया हुआ है। घटना 25 नवंबर की अपरान्ह चार बजे हुई थी। पीड़ित के साथ पत्नी बसंती वर्मा (Basanti Verma) भी थी। दोनों ने पहले न्यू मार्केट में खरीददारी की। फिर उसके बाद बैंक पहुंचे थे। यहां बैंक के लॉकर से सोने का हार, चार सोने की चूडिया, सोने का मंगलसूत्र, कान की झुमकी, लटकन और पांच सोने की अंगूठी निकालकर एक बॉक्स में रख लिया था। राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकर से निकाला सामान बहू दुर्गेश नंदनी (Durgesh Nandni) का था। यह सामान लेकर वे न्यू मार्केट से ई—रिक्शा पर सवार हुए थे।
दो महिलाएं किराया देकर उतरी
न्यू मार्केट से ही एक व्यक्ति ई—रिक्शा की अगली सीट पर बैठ गया। वह पुलिस मुख्यालय (Bhopal News) के सामने उतर गया। पीएचक्यू मजार से ही दो महिलाएं उनके साथ ई—रिक्शा में सवार हुई। वे बोगदा पुल में किराया देकर उतर गई। इसके बाद दंपत्ति घर पहुंचा तो जेवरात से भरा बॉक्स गायब था। पुलिस का दावा है कि चोरी गई संपत्ति करीब 90 हजार रूपए की है। पुलिस मामले में तीनों संदेहियों की तलाश कर रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।