Bhopal News: घर का माल लुटा हुआ देखकर पत्नी की तबीयत बिगड़ी

Share

Bhopal News: बैंक अफसर पति के सामने खड़ी हुई उलझन, अस्पताल जाए या फिर थाने

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) चोरियों से जुड़ी है। शहर में एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का माल ले गए हैं। अभी चोरी गई रकम और उसकी कीमतों का खुलासा होना बाकी है। वारदात करने के लिए चौर नौवीं मंजिल पर पहुंचे थे। इधर, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के मकान को भी चोरों ने नहीं बख्शा।

एक दिन बाद थाने पहुंचा पति

अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 23 जून की सुबह साढ़े दस बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत अशोक बाथम उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। घटना रीगल ट्रेजर मल्टी (Regal Treasure Multi) की है। यह मल्टी चौदह मंजिला है। जिसमें नौवीं मंजिल पर अशोक बाथम (Ashok Batham) रहता है। पति—पत्नी दोनों बैंक कर्मचारी है। परिवार तबादले के बाद इंदौर (Indore) से भोपाल में शिफ्ट हुआ है। पति—पत्नी ड्यूटी पर गए थे। मेन गेट का लॉक तोड़कर चोर भीतर घुसे थे। यह वारदात 21 जून को हुई थी। घटना देखकर अशोक बाथम की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए उस दिन रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। चोर घर से सोने की चेन, पायल, बिछिया, करधौनी, समेत अन्य सामान ले गए हैं। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पूर्व सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर चोरी

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

इधर, निशाातपुरा थाना पुलिस ने भी चोरी का केस दर्ज किया है। घटना रुप नगर इलाके में हुई थी। जिसकी शिकायत अरविंद शर्मा उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। पीड़ित का ट्रांसपोर्ट नगर ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। घटना वाले दिन सालगिरह होने की वजह से अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) पत्नी और बच्ची को लेकर इंदौर गया था। घर वापस आने पर घर का सामान बिखरा मिला। चोर घर से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत कई अन्य सामान ले गए है। पुलिस ने इस मामले में भी चोरी गई संपत्ति की कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं ईटखेड़ी इलाके में ग्राम कनेरा से बिजली के सात बंडल 50 हजार रुपए कीमत के चोरी चले गए। शिकायत विश्वास जोशी (Vishwash Joshi) ने दर्ज कराई है।

Don`t copy text!