Bhopal Gombeen Murder Case: लाश ने उगले सबूत तो पुलिस ने उसको सुपारी कीलर बनाया

Share

डेढ़ महीने पहले महिला सूदखोर की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले में आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Gombeen Murder Case
गिरफ्तार आरोपी

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) फोरेंसिक साइंस के सेवानिवृत्त डॉक्टर डीके सत्पथी (Dr DK Satpathy) अक्सर अपना एक किस्सा बताते हुए आज भी कहते हैं कि लाश ही अपने कातिलों (Deathbody Told Accused) का राज खोल देती है। बस लाश और उसके आस—पास पुलिस के अधिकारियों को सही तरीके से परीक्षण करने की आवश्यकता है। यह बात उन्होंने लगभग तीन दशक पहले एक केस स्टडी से साबित भी की थी। जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे। कुछ उसी बात को सच साबित करता हुआ एक सनसनीखेज (Bhopal Murder Mystery) मामला सामने आया है। यह मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से जुड़ा हुआ है। इसमें एक महिला सूदखोर की चाकू से गला रेंतकर निर्मम तरीके से हत्या (Bhopal Lady Brutal Murder Case) कर दी गई थी। पुलिस इस मामले को सुलझा रही थी। तभी उसको तफ्तीश करते वक्त एक अज्ञात लाश मिल गई। लाश क्या मिली उसने पुलिस के सामने एक—एक करके सारे सबूत (Bhopal Gombeen Murder Case) उगल दिए। बस पुलिस के अफसर उन सबूतों की कड़ियां मिलाते चले गए। जब पूरी चैन बनी तो पुलिस के अफसर भी हैरान रह गए। मामला सुपारी लेकर हत्या (Bhopal Supari Killing) करने से जुड़ा था जिसकी मुख्य सूत्रधार वह अज्ञात लाश थी।

कुछ समझते उसके पहले जनता कर्फ्यू

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Murder Case) की राजधानी भोपाल (Bhopal Murder Case) के चूना भट्टी स्थित कोलार कॉलोनी में एक महिला की चाकू से गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना 18 मार्च,2020 की शाम लगभग साढ़े सात बजे की थी। महिला की पहचान करोद पंचवटी कॉलोनी निवासी राधा यादव (Radha Yadav) के रुप में उसके बेटे शुभम यादव (Shubham Yadav) ने की। पड़ताल में मालूम हुआ कि राधा यादव (Radha Yadav Murder Case) ब्याज पर पैसे चलाने का काम करती है। वह गरीब बस्तियों की महिलाओं को रकम देकर उसका ब्याज वसूलने आती कोलार कॉलोनी आती थी। यह जानकारी मिलते ही साफ हो गया था कि हत्या के पीछे पैसों का लेन—देन है। लेकिन, इसके पीछे कौन है यह पता लगाया जाना चूना भट्टी थाना पुलिस के लिए चुनौती के समान था। इधर, शहर में महिला की हत्या को लेकर हल्ला वैसे ही होने लगा था। हालांकि इस आक्रोश को भांपते हुए एसपी भोपाल साउथ ने सुराग देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यह सब होता तब तक जनता कर्फ्यू और फिर लॉक डाउन में भोपाल पुलिस व्यस्त हो गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया बलात्कार 

यहां से ऐसे मिला सुराग

गिरफ्तार आरोपी

राधा यादव की जिस दिन हत्या हुई थी उस दिन उसकी जिन—जिन महिलाओं से बातचीत या लेन—देन हुआ था उसका ब्योरा जुटाया गया। राधा यादव के गले पर धारदार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले के बाद एक व्यक्ति को चार इमली की तरफ जंगल के रास्ते भागते देखा गया था। चूना भट्टी थाना पुलिस के पास बस यह एकमात्र सुराग था। पुलिस ने तय किया कि वह संदेही जंगह की जांच दायरा बढ़ाकर वहां सर्चिग करेगी। इसी सर्चिंग के दौरान 23 मार्च को एक लाश मिल गई। यह लाश एकांत पार्क (Bhopal Ekant Park) के नाले पर पड़ी थी। लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही थी। जहां लाश मिली थी वह चूना भट्टी थाने की सीमा भी तय करता था। इसलिए अज्ञात लाश का मामला हबीबगंज थाने में दर्ज हो गया। इस बात की सूचना देने वाला शिवम सेन (Shivam Sen) निकला। लाश की पहचान को लेकर कोई परिवार सामने नहीं था। वहीं उस जैसे हुलिए या कपड़े के व्यक्ति की आस—पास थानों में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं थी। इसलिए उसके पास जब्त मोबाइल कॉल डिटेल से उसकी सच्चाई पता लगाई गई। शव की पहचान फिर बाबा नगर शाहपुरा निवासी अभिषेक कौशल (Abhishek Koushal) पिता कालू कौशल के रुप में हुई।

इस कारण लटका मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

पुलिस ने पड़ताल की तो घटना दिनांक को अभिषेक कौशल और अजय निरगुडे (Ajay Nirgude) पिता काशीराम निरगुडे उम्र 25 साल से कई बार बातचीत करने की जानकारी मिली। यह बातचीत हत्याकांड से कुछ मिनट पहले तक करना पाया गया। अजय ने बताया वह जिस मकान में रहता था उसकी मालकिन की पहचान रेखा बाई (Rakha Bai), सुनीता प्रजापति और गुलाब बाई (Gulab Bai) से थी। मकान मालकिन की मदद से हुई पहचान के बाद तीनों महिलाओं ने उसके सामने एक प्रस्ताव रखा था। महिलाओं ने कहा कि वह एक महिला की हत्या करा (Bhopal Supari Killing Offer) दे। जिसके बदले में वह एक लाख 80 हजार रुपए देगी। कारण पूछने पर महिलाओं ने बताया था कि ब्याज पर पैसा लेने फिर चुकाने के बावजूद वह कम नहीं हो रहा है। इस कारण वह सब लोग जिन्होंने ब्याज पर पैसा लिया है परेशान चल रहे हैं। इसके बाद अजय निरगुडे ने शाहपुरा में रहने वाले अभिषेक कौशल से हत्या करने की सुपारी का सौदा किया। वह अजय का रिश्ते में मुंहबोला साला लगता है। पुलिस ने इस मामले के सारे चरित्र और उसकी पटकथा को लगभग सुलझा लिया था। इस मर्डर मिस्ट्री की महत्वपूर्ण कड़ी अभिषेक कौशल के रुप में पुलिस के सामने थी। लेकिन, पुलिस को वह लाश के रुप में मिली थी। दूसरी कड़ी अजय निरगुडे घटना दिनांक से गायब थी। तफ्तीश में पता चला कि उसकी ससुराल ईदगाह हिल्स में हैं। लॉक डाउन में जगह—जगह धक्के खाकर अजय निरगुडे पहुंचा तो उसको पुलिस ने दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वृद्धा को उसके बेटे और बहू ने पीटा 

मकान मालकिन को क्लीनचिट पर शक

पुलिस ने इस मामले में अजय निरगुडे के अलावा मनोज मेहरा (Manoj Mehra) पिता मोतीलाल मेहरा उम्र 35 साल, ताराचंद्र मेहरा (Tarachandra Mehra) पिता सुंदरलाल मेहरा उम्र 55 साल, रेखा बाई हरियाले (Rekha Bai Haryale) पत्नी भारत सिंह उम्र 35 साल, सुनीता प्रजापति (Sunita Prajapati) पत्नी जगदीश प्रजापति उम्र 40 साल और गुलाब बाई (Gulab Bai Prajapati) पत्नी अवध प्रजापति उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर लिया है। अजय निरगुडे के अलावा बाकी सभी आरोपियों ने राधा यादव से ब्याज पर रकम ली थी। हत्या वाली तारीख को यह सभी मिलकर राधा यादव के पल—पल की लोकेशन अजय निरगुडे के जरिए अभिषेक कौशल तक पहुंचा रहे थे। अभिषेक कौशल ने ही राधा यादव के गले पर चाकू का वार किया था। जिसके बाद वह नाले की तरफ भागा था। उसको भागते हुए लोगों ने देख लिया था। इधर, इस मामले में अजय निरगुडे की मकान मालकिन को क्लीन चिट देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, आरोपी महिलाएं अजय निरगुडे को सीधे नहीं पहचानती थी। लेकिन, पुलिस उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने का दावा कर रही है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!