Bhopal GRP News: एपी एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया गुपचुप प्रकरण

भोपाल। एपी एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में चोरी की सनसनीखेज एक वारदात हुई है। इस मामले की जांच भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) पुलिस कर रही है। यहां से चोरी करीब 25 तोला वजनी सोने के जेवरात ले गए हैं। यह जेवर लगभग 20 लाख रुपए से अधिक के बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में चोरी गई संपत्ति की कीमत महज साढ़े आठ लाख रुपए दर्शाई है।
ट्रॉली बैग में रखे थे जेवर
भोपाल जीआरजी (Bhopal GRP) पुलिस सूत्रों के अनुसार एपी एक्सप्रेस (AP Express) के एस—2 कोच में यह घटना हुई थी। कोच में रवि जांगीर (Ravi Jangir) पिता रविचंद जांगीर उम्र 40 साल पत्नी के साथ सवार थे। वे नई दिल्ली से नागपुर जाने के लिए 20806 एपी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। रवि जांगीर पेशे से आर्किटेक्चर भी है। पत्नी के पास एक ट्रॉली बैग था। उसके भीतर सोने का नैकलेस, कान का झुमका, गले का लॉकेट समेत करीब 25 तोला वजनी सोने के जेवरात रखे थे। उन्हें चोरी का पता भोपाल जंक्शन पहुंचने पर लगा था। इसके बाद वे सक्रिय हुए तो भांडरकर जीआरपी (Bhandarkar GRP) में जीरो पर यह प्रकरण दर्ज किया गया। चोरी की यह वारदात 16 फरवरी को हुई थी। तब से लेकर अब तक पुलिस जांच के नाम पर प्रकरण दर्ज किए बिना गुपचुप पड़ताल कर रही थी। जिसके संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। अब यह प्रकरण भोपाल जीआरपी ने दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।