Gold Smuggling : मिक्सर ग्राइंडर में छुपाकर लाया गया एक किलो सोना

Share

इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया Gold Smuggler

सांकेतिक फोटो

इंदौर। Gold Smuggler Arrest at Indore Airport  दुबई से चोरी-छुपे सस्सा सोना लाकर देश में खपाने का गोरखधंधा जोरों पर है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां इंदौर एयरपोर्ट पर एक गोल्ड स्मगलर को हिरासत में लिया गया है। इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपी से करीब एक किलो सोना बरामद किया है। आरोपी बड़ी ही चतुराई से सोना छिपाकर लाया था। उसने मिक्सर ग्राइंडर (Mixer Grinder) के पार्ट्स में सोना छिपा रखा था। लेकिन इंटेलिजेंस की टीम ने सघन जांच के दौरान उसे पकड़ लिया। आरोपी एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एएल-904 से दुबई से इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर उतरा था। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि आरोपी को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पकड़ा गया। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और कस्टम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case : युवा मोर्चा की महामंत्री थी श्वेता जैन, इंदौर के ‘कलाकार’ से थे करीबी संबंध
Don`t copy text!