Bhopal News: एमबीए छात्र से झपटी सोने की चेन

Share

Bhopal News: वारदात को अंजाम देने वाले तीन संदिग्धों का सुराग पुलिस को मिला, जल्द हो सकता है मामले का खुलासा

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मुंबई से एमबीए कर रहे एक छात्र के गले से सोने की चेन झपट ली गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई। जिसको बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस को इस मामले में संदिग्धों का हुलिया और बाइक नंबर का पता चल गया है। खबर है कि पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।

टहलने निकला था वापस लौटते वक्त हुई घटना

हबीबगंज (Habibganj) थाना प्रभारी अजय सोनी (TI Ajay Soni) ने बताया कि वारदात 03 नवंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। पीड़ित छात्र 20 वर्षीय रचित जैन (Rachit Jain)  पिता राजकुमार जैन है जो कि चार ईमली के नजदीक मन्नीपुरम कॉलोनी (Mannipuram Colony) में रहता है। वह मुंबई से एमबीए का कोर्स कर रहा है। वह दीपावली के लिए अवकाश पर भोपाल आया है। घटना वाले दिन वह भोजन करने के बाद घर से मनीषा मार्केट (Manisha Market) तक टहलने गया था। वहां से जब वह लौट रहा था तो बांसखेड़ी के पास उसके गले में पहनी हुई चेन झपट ली गई। चेन की कीमत पुलिस ने 70 हजार रुपए बताई है। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने रचित जैन एक दिन बाद 04 नवंबर की शाम लगभग सात बजे थाने पहुंचा। इससे पहले वह अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज देखकर वारदात करने वाले बदमाशों का पता लगा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि हमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में कुछ जानकारी लगी है। जिसकी तस्दीक के लिए एक टीम रवाना है। फिलहाल पुलिस ने 522/24 झपटमारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cyber Fraud: कमीशन लेकर खाता देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा
Don`t copy text!