Bhopal News: युवती से बलात्कार के बाद आरोपी भागा

Share

Bhopal News: नौकरी दिलाने के बहाने उत्तर प्रदेश से भोपाल बुलाया था, इंदौर स्टेशन पर छोड़कर भागा

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन इलाके से मिल रही है। यहां बलात्कार का एक मामला दर्ज किया गया है। जिसकी केस डायरी थाना पुलिस को इंदौर जीआरपी से मिली थी। आरोपी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले में रहने वाली युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार किया है। इसके बाद वह इंदौर नौकरी दिलाने का बोलकर ले गया था। आरोपी फिलहाल फरार है।

नौकरी छूटने पर बुलाया

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 18 जून की दोपहर लगभग डेढ़ धारा 376 बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 19 साल है। इस मामले का आरोपी सुनील गोयल उर्फ मोंटी गोयल (Sunil Goyal@Monty Goyal) है। पुलिस ने बताया कि थाने में इंदौर जीआरपी से केस डायरी मिली थी। पीड़िता मूलत: गोरखपुर (Gorakhpur) की रहने वाली है। वहां वह आनलाइन गारमेंट बेचने का काम करती है। इसलिए उसका नंबर आनलाइन ​में डिस्प्ले था। आरोपी सुनील गोयल से उसकी बातचीत हुआ करती थी। लॉक डाउन में उसकी नौकरी चली गई। आरोपी ने उसको बोला कि वह उसको जॉब दिला देगा। इस बहाने से उसने भोपाल में उसको बुलाया। आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

मकान में लटका मिला ताला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

झांसे में आकर पीड़िता भोपाल आ गई। यहां आरोपी ने सब्जी मंडी चौराहा के पास कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। यह घटना 8 जून को हुई थी। इसके आद आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। फिर वह उसको इंदौर नौकरी दिलाने के बहाने ले गया। वहां स्टेशन पर पीड़िता को छोड़कर आरोपी भाग गया। पीड़िता ने यह जानकारी इंदौर जीआरपी (Indore GRP) को दी थी। जिसके बाद वहां मुकदमा दर्ज कर केस डायरी भोपाल भेजी गई। पुलिस ने आरोपी के प​ते पर दबिश भी दी थी। लेकिन, वहां पुलिस को ताला लटका मिला।

यह भी पढ़ें:   MP POLICE TRANSFER : अब परिवहन विभाग में होंगे तबादले, आयुक्त के साथ इन अधिकारियों को बदला जाएगा
Don`t copy text!