Bhopal Molestation Case: बजाज शोरुम में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़

Share

राह चलते हाथ पकड़ा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बजाज शोरूम में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Molestation case) के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। मनचला रास्ता रोककर युवती का हाथ पकड़कर जबरन शादी का दबाव डाल रहा था। जिससे तंग आकर युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा (Bhopal Molestation case) दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार ने मिलाई 5 साल की बच्ची से, हवस

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 22 साल की युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया हैं। युवती ने बताया कि वह खजूरी कला इलाके की रहने वाली है। दो साल पहले वह नरेला शंकरी इलाके में दीपक बजाज शोरूम (Deepak Bajaj Showroom) में काम करती थी। वहां पहले से ही आरोपी हिमेश धाकड़ (Himesh Dhakad) काम करता था। उसी कारण वह उसको पहचानती है। हिमेश की हरकतें शुरूवाती दौर में ठीक थी। अचानक उसने बुरी नीयत से देखना शुरू कर दिया था। उसके बाद युवती ने हिमेश से बातचीत करना कम कर दिया था। कुछ दिनों से आरोपी उसका पीछा कर रहा था। लेकिन, युवती ने उसकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया था। घटना वाले दिन युवती कोचिंग के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी हिमेश युवती का पीछा करते हुए वहां पहुंच गया था।

हिमेश ने युवती का रास्ता रोककर उससे प्यार का इजहार करते हुए शादी का दवाब बनाने लगा। युवती ने विरोध किया तो हिमेश ने हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। युवती ने शोर मचाया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। उसके बाद युवती थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अयोध्या नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   NRA के अंकों से मध्यप्रदेश में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैसे होगी परीक्षा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!