Bhopal Molestation News: युवती के शरीर पर बुरे इरादे से आरोपी ने फेरा हाथ

Share

Bhopal Molestation News: ईटखेड़ी इलाके में शादीशुदा युवती के शरीर को स्पर्श करके आरोपी ने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की

Bhopal Molestation News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में एक युवती के साथ बदसलूकी (Bhopal Molestation News) की गई। आरोपी ने युवती को रोक लिया। उसने उसके शरीर के दो जगहों पर बुरी नीयत से हाथ फेरा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को धमकाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए 

कबाड़ी कारोबारी है आरोपी

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार घटना 12 मार्च की शाम लगभग 6 बजे की है। जिसकी एफआईआर 13 मार्च की दोपहर लगभग बारह बजे दर्ज की गई है। आरोपी अमन है जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पेशे से कबाड़ी का कारोबार करता है। पीड़िता की उम्र 20 साल है। वह शादीशुदा है जिसको उसने दबोच लिया था। आरोपी ने युवती के शरीर पर बुरी नीयत से हाथ फेरा था। पुलिस एफआईआर देरी से दर्ज करने की वजह नहीं बता सकी है। मामले की जांच एसआई रीना रघुवंशी कर रही है। उन्होंने बताया कि युवती की चीख सुनकर लोग जमा हो गए थे। इस कारण लोगों की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया था। पुलिस आरोपी को रविवार दोपहर जिला अदालत में पेश करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 और 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिश्ता तय होने की भनक लगते ही थाने पहुंची छात्रा

 

Don`t copy text!