Bhopal Molestation Case: चलते आपे से कूदी छात्रा

Share

परीक्षा देकर सहेली से मुलाकात के बाद लौट रही थी अपने घर

Bhopal Bulling
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चलते आपे से कूदकर एक युवती ने अपनी जान बचाई। उसका दावा है कि जिस आपे में वह सवार थी उसके चालक की नीयत (Bhopal Molestation Case) साफ नहीं थी। वह आपे में अपने साथी के साथ गंदी बात (Bhopal Ape Kand) कर रहा था। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आपे वालों की तलाश शुरु कर दी है।

सहेली के घर से लौटते वक्त हुई घटना

बजरिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 12 जून की दोपहर दो बजे की है। यहां हबीबा स्कूल (Habiba School) में कक्षा बारहवीं का सेंटर बना है। यहां परीक्षा देने 19 वर्षीय युवती आई थी। परीक्षा देने के बाद वह अशोका गार्डन स्थित सहेली के घर चली गई। वहां मुलाकात  के बाद वह आपे में सवार होकर घर जा रही थी। आपे में ड्रायवर के अलावा एक अन्य सवार था। वह दोनों आपस में काफी देर से बातचीत कर रहे थे। उनकी बातचीत पर उसने जब ध्यान दिया तो वह घबरा गई।

सीसीटीवी से तलाश

युवती ने बताया कि दोनों अज्ञात आरोपी उसको लेकर योजना बना रहे थे। वह दोनों अश्लील (Bhopal Bulling Case) बात करते हुए कमेंट कर रहे थे। यह देखकर वह बदमाशों के चंगुल में फंसा समझकर चलते आपे से कूद (Bhopal Aape Se Kudi Ladki) गई। जहां कूदी वहां एक महिला मिली। जिसने उसको मोबाइल से फोन करने पर मदद की। डायल—100 वहां पहुंची जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अन्ना नगर में फंदे पर लटका मिला शव
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!