Bhopal News: नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: मोबाइल में था कोई राज जो अभी तक पुलिस और परिवार को नहीं मिला

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) निशातपुरा इलाके से मिल रही है। यहां एक नर्सिग की छात्रा ने फांसी लगाई है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा पुलिस को उसके मोबाइल की तलाश है। यह मोबाइल उसके परिवार को भी नहीं मिला है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।

किराए से रहती थी

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार 23 अगस्त की शाम लगभग सात बजे श्री साई अस्पताल (Shri Sain Hospital) से डॉक्टर व्यास ने एक युवती की मौत की सूचना दी थी। जिस पर निशातपुरा पुलिस मर्ग 45/21 दर्ज कर जांच करने पहुंची। शव की पहचान आशा विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा उम्र 21 साल के रुप में हुई। वह पूजा कॉलोनी में किराए से रहती थी। आशा विश्वकर्मा (Asha Vishwkarma) पीपुल्स मेडिकल कॉलेज से नर्सिग का कोर्स कर रही थी। उसका बाकी परिवार गोया कॉलोनी में रहता है। यहां जगह की कमी के कारण वह किराए से रहती थी। वह परिवार में काफी होनहार बच्ची थी। उसको फंदे पर लटके हुए छोटे भाई ने सबसे पहले देखा था। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिलाहै। पुलिस को मृतका का फोन नहीं मिला है। मामले की जांच एएसआई रामप्रसाद भारती (ASI Ramprasad Bharti) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यह शातिर चार जालसाज जिनका नेटवर्क गांव में फैला था, पुलिस को भी खबर है कि पीछे नेता का है

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो एम्बुलेंस चलाने वाले जावेद खान का मोबाइल चोरी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!