Bhopal News : कूलर से लगा करंट, हुई मौत

Share

Bhopal News : बिजली की चपेट में आकर ढ़ाई साल की बच्ची की मौत

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। कूलर से लगे जोरदार करंट से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के कोलार थाना क्षेत्र की है। परिजन गंभीर हालत में उसको जेके अस्पताल  में लेकर आए थे। हालांकि चिकित्सकों ने उसको इलाज के पहले ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ऐसे लगा था करंट

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 12 जून की सुबह लगभग 11 बजे जेके अस्पताल से डॉक्टर शुभम (Dr. Shubham) ने बच्ची को मृत हालत में लेकर आने की सूचना दी थी। जिस पर कोलार पुलिस मर्ग 46/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच एएसआई नंदकुमार मिश्रा (ASI Nandkumar Mishra) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतका माही लोधी पिता संदीप लोधी उम्र ढ़ाई साल है। वह गोल जोड़ के नजदीक ग्राम पचामा में रहती थी। पिता संदीप लोधी (Sandip Lodhi) खेती—किसानी के अलावा मजदूरी भी करते हैं। उनकी दो बेटियों में माही लोधी (Mahi Lodhi)  सबसे छोटी थी। उसको रविवार सुबह लगभग नौ बजे कूलर से करंट लगा था। उस वक्त माता—पिता बाहर आंगन में बैठे थे। बेसुध हालत में परिजन उसको इलाज के लिए जेके अस्पताल (JK Hospital) लेकर पहुंचे

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लड़कियों का पीछा कर मनचलों ने किया परेशान
Don`t copy text!