Bhopal News: करंट से झुलसकर बच्ची की मौत

Share

Bhopal News: पुलिस को दो लावारिस लाशें मिली, पीएम के लिए भेजे गए

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ऐशबाग थाने से मिल रही है। यहां एक नाबालिग बच्ची की करंट (Bhopal Minor Girl Died) से झुलसकर मौत हो गई। इधर, रैन बसेरा और बस स्टेण्ड पर पुलिस को लावारिस लाशें मिली है। यह घटनाएं (Bhopal Suspicious Death Case) कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद इलाके की है। शव पहचान के लिए मर्चूरी में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं।

गीले हा​थ से पकड़ लिया बोर्ड

ऐशबाग थाना पुलिस को मंगलवार दोपहर सवा एक बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर पवन सिंह ने बच्ची के मौत की सूचना दी थी। जांच अधिकारी एएसआई शेषराम सहारे ने बताया मुस्कान राठौर पिता शिवा राठौर उम्र 16 साल की करंट लगने से मौत हुई है। मुस्कान राठौर (Muskan Rathor) मोती नगर इलाके की रहने वाली थी। उसके पिता और भाई मजदूरी करते है। उसने कक्षा चौथी—पांचवी तक पढ़ाई की थी। घटना वाले दिन वह मां के साथ घर पर थी। उसकी मां नहाने चली गई थी। वह घर के फर्श पर पानी डालकर धो रही थी। गीले हाथों से उसने बिजली का बोर्ड छू लिया था। उसे छूते ही जोरदार झटका लगा था। चीख सुनकर मां बाथरूम के बाहर आई।

शव की नहीं हुई पहचान

परिजन उसे बेसुध हालत मेंं अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने साई बाबा मंदिर के पास बस स्टेंड पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 22/21 कायम कर जांच कर रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। इसलिए उसको मर्चुरी रुम में सुरक्षित रख दिया गया है। इसके अलावा कोहेफिजा पुलिस मर्ग 80/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यहां अज्ञात पुरुष का शव हमीदिया अस्पताल में स्थित रैन बसेरा में मिला है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुलिसकर्मी की पत्नी से अभद्रता 
Don`t copy text!