Bhopal News: प्रायवेट अस्पताल के गेट में ही मौत होने की दी गई खबर
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोलार इलाके से मिल रही है। यहां एक ढ़ाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। उसको जहरीले कीड़े ने काट लिया था। परिजन अलग—अलग दो निजी अस्पताल ले गए थे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
मामा ने दी थी खबर
कोलार थाना पुलिस के अनुसार 21 जून की शाम को मदन लाल (Madan Lal) ने भांजी लक्ष्मी सिसोदिया पिता लक्ष्मण सिसोदिया उम्र ढ़ाई साल के मौत की सूचना दी थी। परिवार स्टेरिया कॉलोनी के पीछे झुग्गी बस्ती में रहता है। लक्ष्मी सिसोदिया (Laxmi Sisodiya) को दाहिने पैर की एड़ी में जहरीले कीड़े ने काटा था। खून निकलने पर वह नानी के पास पहुंचे थे। परिजन बीमाकुंज स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उसको जेके अस्पताल (JK Hospital) ले जाने के लिए बोला गया। यहां प्राथमिक जांच के तुरंत बाद उसको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद सौंप दिया गया है।
हुक्का पीते गिरफ्तार
एमपी नगर स्थित जोन—2 में रूफटी रेस्टोरेंट (Roofti Restaurant) में हुक्का पीते दो गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई 21 जून की रात लगभग 11 बजे की है। इस वक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने के आदेश है। इसके बावजूद रेस्टोंरेट चलता हुआ पाया गया। इस मामले में आरोपी आशीष रावत और पियूष है। रेस्टोरेंट संचालक आशीष रावत (Ashish Ravat) है। जबकि पियूष वहां हुक्का पीते पुलिस को मिला था। आरोपियों के खिलाफ सिगरेट तंबाकू अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।